गुजरात चुनाव में पहले चरण की 89 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. बीते एक महीने से हाईवोल्टेज चुनावी प्रचार के बीच बीजेपी और कांग्रेसी नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग को सुन रही जनता के फैसला सुनाने की घड़ी आ चुकी है.
वोटिंग के इस चरण में 182 में से कुल 89 सीटों पर वोटिंग होगी. इन सारी सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्य 2,12,31,652 है जिसमें 1,11,05,933 पुरुष और 1,01,25,472 महिलाएं हैं. सबसे ज्यादा मतदाता कामरेज विधानसभा में हैं और सबसे कम मतदाताओं वाली विधानसभा सूरत उत्तरी सीट पर हैं.
अगर प्रत्याशियों की स्थिति पर नजर डालें तो कुल पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 977 है और कुल 57 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. सर्वाधिक उम्मीदवार जामनगर ग्रामीण सीट से मैदान में हैं. इस सीट पर चुनावी दंगल जीतने के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे कम उम्मीदवार झागड़िया विधानसभा सीट पर हैं. बीते एक महीने के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरीके से बीजेपी सटीक निशाने साधे हैं उससे कांग्रेस के बीच भी उम्मीद बंधी है.
वहीं कांग्रेस को गुजरात की युवा तिकड़ी का समर्थन हासिल हो जाने के बाद उसे चुनाव में और ज्यादा संभावनाएं नजर आने लगी हैं. लेकिन इन सब के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद कांग्रेसी पाले में बेचैनी भी दिखाई दी है. यही कारण माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व ने अय्यर के बयान की भरपाई के लिए उन्हें आनन-फानन में पार्टी से अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.
कांग्रेस के लिए इस चुनावी प्रचार की सबसे दिलचस्प राहुल गांधी का रौ में दिखाई देना है. कांग्रेस राहुल गांधी से जिस राजनीतिक व्यवहार का इंतजार सालों से अपेक्षा कर रही थी वो इन चुनावों में दिखाई दिया.
वहीं बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार के आखिरी दस दिनों में पीएम मोदी ने कई रैलियां कर खुद गुजराती अस्मिता का प्रतीक बताया और चुनावी धारा अपनी पार्टी की तरफ मोड़ने की कोशिश की. 22 सालों तक सरकार में रहने वाले बीजेपी को इस बार भी पीएम नरेंद्र मोद के नाम का सहारा ही सबसे ज्यादा है. राज्य में कांग्रेसी नेताओं द्वारा बहुत सी समस्याएं गिनाई गई हैं लेकिन बीजेपी की तरफ से नरेंद्र मोदी ने अपने शासन काल में किए गए विकास कार्य गिनाने नहीं भूले.
इस बार के चुनाव का सबसे दिलचस्प पहलू हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश की तिकड़ी है जिसकी वजह से माना जा रहा है कि बीजेपी को इस बार चुनाव जीतने में कठिनाई का सामना कर पड़ सकता है. अनामत आंदोलन से अपनी पहचान बनाने वाले हार्दिक की पकड़ गंवई इलाकों के पटेल समुदाय में अच्छी मानी जाती है. वहीं उना आंदोलन से चमके जिग्नेश खुद को दलितों के मुद्दे उठाकर न सिर्फ चुनाव जीतने का भरोसा रखते हैं बल्कि बीजेपी को हराने का दम भी बांधे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके अल्पेश ठाकुर ओबीसी मतदाताओं में अपनी पकड़ी की हुंकार भर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 9, 2017
ब्लूटूथ पर कांग्रेस की शिकायत पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा 'यह निराधार आरोप है. जब इस प्रकार के बयान दिए जाते हैं तो मैं किसी की मदद नहीं कर सकता. बस इतना कह सकता हूं यह कांग्रेस की आने वाली हार की तैयारी है.'
वोटिंग के बाद EVM सील करते पोलिंग अफसर. इस बार 68 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जिलेवार कितना फीसदी हुआ मतदान?
मोरबी: 75%
वलसाड: 70
नर्मदा: 75%
द्वारका: 55%
पोरबंदर: 64.26%
तापी: 70%
बोतड: 73%
नवसारी: 76%
अमरेली: 65%
कच्छ: 66.32%
सुरेंद्रनगर 65%
भरूच: 64%
डांग: 72%
जामनगर: 65%
जूनागढ़: 58%
(साभार: न्यूज़18)
गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर 68% प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने बताया कि अभी फाइनल आंकड़े आने के बाद हो सकता है कि यह पिछले साल हुई वोटिंग के आंकड़ों को छू जाए. पिछले साल 70 प्रतिशत मतदान हुआ था.
गुजरात के नवसारी जिले में सबसे ज्यादा 67.56 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके बाद मोरबी में 67.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है. नमदा जिले में भी 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है: न्यूज़18
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा 'गुजरात के पहले चरण में ज्यादा वोटिंग प्रतिशत दर्शाता है कि राज्य बदलाव के लिए तैयार है. हमें पूरा विश्वास है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी.'
गुजरात चुनाव के पहले चरण में 4 बजे तक 47.28 प्रतिशत मतदान हुआ
कर्नाटक के गवर्नर वजूभाई रुदाभाई वाला ने राजकोट में वोट डाला. इस बार 920 पुरुष उम्मीदवार और 57 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा सीएम विजय रूपाणी भी अपना वोट डाल चुके हैं.
गुजरात के भावनगर में वोटर्स को लुभाने के लिए एक सेल्फी केंद्र भी बनाया गया है. गुजरात में पहले चरण का मतदान हो रहा है.
गुजरात में दोपहर 3 बजे तक 55 प्रतिशत वोटिंग
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था पर पीएम मोदी पर निशाना साधा
सूरत में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत-
मांगरोल- 45%
ओलपाड- 44%
सूरत ईस्ट- 43%
कतारगाम - 43%
लिंबायत- 44%
महुआ- 45%
वियाग्रा- 44%
बरडोली- 45%
चोरयासी- 45%
कामरेज- 44%
करंज- 43%
मांडवी- 44%
मजूरा- 45%
ब्लूटूथ से कनेक्ट होने की शिकायत पर चुनाव आयोग इंजीनियर ने कहा कि आप अपने डिवाइस का जो भी नाम रखेंगे वह आपको मोबाइल की स्क्रीन पर दिखेगा.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक गुजरात में दोपहर 2 बजे तक 35.52 प्रतिशत मतदान हुआ है.
गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया ने शिकायत की थी कि EVM को ब्लूटुथ से कनेक्ट किया जा सकता है. इस शिकायत पर चुनाव आयोग के अधिकारी पोरबंद के ठक्कर प्लॉट में पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
इस चुनाव में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 977 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर है. गुजरात में अभी वोटिंग हो रही है. दोपहर 2 बजे तक करीब 40 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. गुजरात के भरूच में नवविवाहित जोड़ा भी वोट डालने पहुंचा.
दोपहर 2 बजे तक करीब 40% वोटिंग हुई. गुजरात में कई जगह वोटिंग वाले दिन पर डांसर्स गरबा भी कर रहे हैं. वह इसे लोकतंत्र के त्यौहार के रूप में मना रहे हैं.
कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल ने गुजरात के भरूच में वोट डाला.
दोपहर 12 बजे तक गुजरात में 21.09 प्रतिशत वोटिंग हुई
सूरत में एक महिला वोटर 'हल्दी' के कार्यक्रम से वोट डालने पहुंची.
गुजरात में अब तक पड़े वोट प्रतिशत
गुजरात चुनाव का पहले चरण का मतदान जारी है, 12 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है: न्यूज 18
भरूच: अंकलेश्वर में बड़े-बुजुर्ग भी अपना वोट डालने के लिए निकले
पहले चरण के मतदान में दोपहर 12 बजे तक वोटिंग
नवसारी जिला- 35%
पोरबंदर जिला- 26%
मोरबी जिला- 34%
संग्रामपुर में दूल्हे ने शादी से पहले वोट देने का फैसला किया
गुजरात चुनाव 2017: फ़र्स्टपोस्ट से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह की बड़ौदा के महाराजा शयाजी राव यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ जर्नलिज्म के स्टूडेंट के साथ चुनावी चर्चा