गुजरात के सूरत में बीते शनिवार 21 महिलाओं को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया. गुजरात चूंकि ड्राई स्टेट है, यहां शराब के उत्पादन बिक्री, सेवन और स्टोरेज पर पाबंदी है. लेकिन सूरत के एक होटल में बीते शुक्रवार रात को एक शराब पार्टी आयोजित की गई थी. पुलिस को इस पार्टी की भनक लग गई और सूरत के पिप्लॉयड इलाके में स्थित इस होटल में छापा मारने के बाद यहां मौजूद 21 महिलाओं को गिफ्तार कर लिया गया.
न्यूज़ 18 की खबर अनुसार ये महिलाएं एक किट्टी पार्टी का हिस्सा बनने होटल पहुंची थीं. पुलिस ने होटल से 4 आईएमएफएल की खाली बोतलें जब्त की हैं. वहीं महिलाओं को खून जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. शनिवार को कोर्ट के सामने इन महिलाओं की पेशी भी हुई. जिसके बाद बेल पर इन सभी को रिहा कर दिया गया.
वहीं एक दूसरे मामले में पुलिस ने 6 महिलाएं और 8 पुरुषों को सूरत के आठवा लाइन्स अपार्टमेंट में शराब पीने के जुर्म में गिफ्तार कर लिया था. गुजरात शराबबंदी कानून के तहत गुजरात में शराब के उत्पादन, स्टोरेज, सेल और सेवन जुर्म है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.