गुजरात की 75 नगरपालिकाओं, 2 जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और लगभग 1,400 ग्राम पंचायत चुनावों की गिनती चल रही है. साथ ही 6 बाकी नगरपालिकाओं की 7 सीटों पर भी उपचुनाव के नतीजे सोमवार को ही घोषित होंगे. वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है.
अब तक आए नतीजों और रुझानों में बीजेपी फिलहाल 34 नगरपालिका अपने नाम कर चुकी है, वहीं 10 नगरपालिका में वह आगे चल रही. उधर कांग्रेस ने 17 नगरपालिकाएं जीत ली है, जबकि 12 पर आगे चल रही है.
बीजेपी इन नतीजों भले ही काफी आगे चल रही है, लेकिन उसका प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबला खराब ही हुआ है. इससे पहले 2013 में हुए नगरपालिका चुनाव में बीजेपी ने 74 में से 59 बीजेपी जीती थी. वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन में खासा सुधार देखने को मिल रहा है.
#Gujarat Municipal Elections trends: BJP leading in 37 municipalities and Congress leading in 26 municipalities
— ANI (@ANI) February 19, 2018
अब तक के नतीजे
- नरेंद्र मोदी के गृह जिले वडनगर में बीजेपी ने 28 में 27 सीटें जीतीं.
- सीएम विजय रूपाणी के चुनाव क्षेत्र राजकोट में भी बीजेपी को जीत मिली है.
-गुजरात निकाय के कुल 2116 उम्मीदवारों में से अब तक बीजेपी से 191 कैंडिडेट्स, कांग्रेस के 48 कैंडिडेट्स और 10 उम्मीदवार अन्य दल से हैं. 16 निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत हासिल हुई है.
-बीजेपी ने शुरुआत से ही भारी बढ़त बना रखी है. ऐसे में पार्टी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है.
-जूनागढ़ जिले के वंथली नगरपालिका में कांग्रेस और बीजेपी ने 12-12 सीटें जीती हैं.
-कच्छ की रापर सीट बीजेपी के हिस्से में आई है.
-थान नगरपालिका में बीजेपी के 4 उम्मीदवार जीते. पूरी एक पैनल को जीत मिली है.
-अमरेली के चलाला नगरपालिका में बीजेपी ने पैनल जीती. चार उम्मीदवारों से एक पैनल बनती है.
-लाठी में भी बीजीपी को एक वॉर्ड के पैनल में जीत हासिल हुई है.
-धोराजी में बीजेपी के पाले में 3, जबकि कांग्रेस के हिस्से में एक पैनल आया है.
-साबरकांठा के प्रांतिज में बीजेपी ने वार्ड नंबर एक की पैनल जीत लिया है.
-नवसारी में बीजेपी ने वार्ड नंबर 1 (बिलिमोरा नगर पालिका) जीत ली है.
-वड़ोदरा में बीजेपी कैंडिडेट ने करझन नगर पालिका का वार्ड नंबर 1 जीत लिया है.
-खेड़ा में भी बीजेपी कैंडिडेट ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर वार्ड नंबर 1 पर विजय हासिल की है.
-आनंद में भी बीजेपी ने विद्यानगर वार्ड-1 और 2 पर फतह हासिल की है.
-अमरेली की चलाला सीट बीजेपी के खाते में आई है.
-भावनगर की तलाजा सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.