गुजरात आतंकवाद विरोधी दल (एटीएस) ने रविवार को 2007 में राजस्थान के अजमेर दरगाह में हुए विस्फोट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भगोड़े सुरेश नायर को एटीएस अधिकारियों ने भरुच से गिरफ्तार किया. एटीएस को एक टिप ऑफ मिली थी कि सुरेश शुक्लतीर्थ के लिए नर्मदा नदी के किनारे जा रहा है.
Gujarat Anti Terrorism Squad (ATS) has arrested Suresh Nair in connection with the Ajmer bomb blast in October 2007 that claimed lives of three people. As per investigation of NIA, Suresh Nair is alleged to have supplied the bombs to the planters: ATS
— ANI (@ANI) November 25, 2018
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नायर अजमेर दरगाह विस्फोट में बम सप्लाई करने का आरोपी था. 2007 में अजमेर दरगाह बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे और 17 घायल हो गए थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख का इनाम घोषित किया था. तीन आरोपियों में से नायर भी एक था. बाकी दो संदीप डांगे और रामचंद्र हैं.
जयपुर में एक विशेष एनआईए अदालत ने मार्च 2017 में मुख्य आरोपी कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद और छह अन्य लोगों को बरी कर दिया था. उन्हें 'संदेह का लाभ' दिया गया था. बरी हुए लोगों में हर्षद सोलंकी, लोकेश शर्मा, मेहुल कुमार, मुकेश वसानी, भारत भाई और चंद्रशेखर शामिल हैं. तीन अन्य को उम्रकैद की सजा दी गई थी. देवेंद्र गुप्ता, भावेश पटेल और सुनील जोशी को आईपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के विभिन्न वर्गों के तहत दोषी पाया गया था.
हालांकि, अगस्त के आखिरी सप्ताह में, भरूच के पटेल और अजमेर के गुप्ता (42) को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. इनके वकीलों ने तर्क दिया था कि उनको अनुमान और परिस्थिति जन्य सबूतों के आधार पर दोषी पाया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.