गुजरात में एक चौंकाने वाला वाकया हुआ है. एक मां के तीन बच्चे पैदा हुए. तीनों बेटी. मां ने तीनों का नाम जीएसटी के जोड़ कर रखा है.
सूरत जिले में पैदा हुई तीनों बच्चियों का नाम जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स के तर्ज पर गारवी, सांची और तारवी रखा है. इस नामकरण के कारण तीनों बच्चियां देशभर में चर्चा का केंद्र बन गई है.
Gujarat: A family in Surat names their three new born daughters after initials of Goods & Services Tax, call them Garavi, Sanchi and Taravi pic.twitter.com/gJGyqAHJr6
— ANI (@ANI) September 11, 2017
PM Narendra Bhai Modi brought in GST- One Tax-One Nation, we were inspired by it & named our daughters after it: Kanchan Patel, mother pic.twitter.com/69712uLVjS
— ANI (@ANI) September 11, 2017
बच्ची की मां कंचन पटेल ने एनआई से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के जरिए पूरे देश के लिए एक समान कर प्रणाली लागू की है. हमने इससे प्रेरित होकर अपनी तीनों बच्चियों का नाम गारवी, सांची और तारवी रखा है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ने अपने बच्चे का नाम जीएसटी रखा है. इससे पहले जब एक जुलाई से जीएसटी लागू हुआ उसके बाद कई ऐसी खबरें आई कि एक जुलाई और 30 जून को मध्यरात्रि में पैदा हुए बच्चे का नाम मां-बाप ने जीएसटी रखा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.