केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि जीएसटी परिषद ने 66 तरह के उत्पादों पर कर की दरें घटाई हैं जबकि सरकार को 133 तरह की चीजों पर कर घटाने के ज्ञापन मिले थे.
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी कंपोजिशन (एकमुश्त) योजना का लाभ 75 लाख रुपए सालाना का कारोबार करने वाले छोटे व्यापारी, विनिर्माता और रेस्तरां कारोबारियों के लिए है. पहले ये सीमा 50 लाख रुपए थी.
Received representation for about 133 goods. After considering representation, the GST council has reduced tax levels in 66 cases: FM pic.twitter.com/aZhjS3Tfru
— ANI (@ANI_news) June 11, 2017
वित्त मंत्री ने बताया कि कंप्यूटर प्रिंटर पर जीएसटी की दर 28 फीसदी की जगह 18 फीसदी की गई है. वहीं इंसुलिन, अगरबत्ती पर जीएसटी दर घटाकर 8 फीसदी और स्कूल बैग पर कर 28 फीसदी रहेगा.
वित्त मंत्री ने बताया कि 100 रुपए से अधिक के सिनेमा टिकट पर पहले की ही तरह 28 फीसदी का कर लगेगा. लेकिन 100 रुपए से नीचे के टिकट पर कर दर को घटाकर 18 फीसदी किया गया है.
GST rate on insulin reduced from 12% to 5 %; rate on school bags reduced from 28% to 18% : FM Arun Jaitley #GST pic.twitter.com/qIM8SWL4OM
— ANI (@ANI_news) June 11, 2017
वहीं एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि सेनेटरी नेपकिन पर पहले से जो कर दर तय किए गए हैं वही आगे भी रहेगा. अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक 18 जून को होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.