live
S M L

जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला, 28 लोग घायल, आतंकी संगठनों के हाथ की आशंका

यहां कुछ हमलावरों ने बस के नीचे एक ग्रेनेड फेंक दिया, जिसमें 28 लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं.

Updated On: Mar 07, 2019 01:49 PM IST

FP Staff

0
जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला, 28 लोग घायल, आतंकी संगठनों के हाथ की आशंका

जम्मू शहर के बीचों-बीच बने एक व्यस्ततम बस स्टैंड पर गुरुवार को जबरदस्त धमाका हुआ है. यहां कुछ हमलावरों ने बस के नीचे एक ग्रेनेड फेंक दिया, जिसमें 28 लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं.

पुलिस ने इस पूरे इलाके को खाली कराया है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

ये धमाका दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. इस घटना में कई आतंकी संगठनों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

जम्मू के आईजी एमके सिन्हा ने न्यूज18 को बताया कि ये एक ग्रेनेड धमाका है, ऐसा लग रहा है कि किसी ने ग्रेनेड को बस के नीचे फेंक दिया. आईजी के मुताबिक वो मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस हमले को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi