live
S M L

नोएडा: शाहेबारी इलाके के एक और बिल्डिंग में आई दरार

पांच दिन पहले ही दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें अचानक ही भरभराकर गिर गईं थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी

Updated On: Jul 22, 2018 02:17 PM IST

FP Staff

0
नोएडा: शाहेबारी इलाके के एक और बिल्डिंग में आई दरार

दिल्ली और नोएडा में भारी बारिश के कारण शाहबेरी इलाके की एक और बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है. पांच दिन पहले ही दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें अचानक ही भरभराकर गिर गईं थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.

अब बारिश के पानी की वजह से एक और सात मंजिला इमारत गिरने की कगार पर है. बिल्डिंग एक दिशा में झुक गई है और उसके कई हिस्सों में दरार भी आ चुका है. ऐसे में यह कभी भी गिर सकती है. फिलहाल बिल्डिंग के पिलर को लोहे के सहारे टिकाया गया है. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए आस-पास की इमारतों को खाली करवा दिया है.

बता दें कि बीते 17 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में ही एक निर्माणाधीन इमारत पर एक छह मंजिला इमारत गिर गई थी. जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी. बताया गया था कि खराब मैटीरियल के इस्तेमाल होने की वजह से इमारत धराशायी हुई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi