live
S M L

'चिंकी' को कुचलकर भाग रहे बाइकर के खिलाफ केस दर्ज, घटना हैरान कर देगी

ट्रक रिपेयरिंग की दुकान में काम करने वाले अली ने कहा टक्कर इतनी तेज थी कि उनका जानवर हवा में उछल गया

Updated On: Dec 27, 2018 06:06 PM IST

FP Staff

0
'चिंकी' को कुचलकर भाग रहे बाइकर के खिलाफ केस दर्ज, घटना हैरान कर देगी

ग्रेटर नोएडा में एक ऐसे शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो कुतिया को बाइक से मारकर भाग रहा था. पुलिस ने गुरुवार को बताया इलाज के दौरान कुतिया की मौत हो गई.

यह घटना धूम मानिकपुर गांव में हुई जो बादलपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. इस मामले में शिकायत करने वाले मंजूर अली ने बताया कि उनकी डॉग (फीमेल) चिंकी को दूसरे गांव के निवासी बिन्नू ने बाइक से कुचल दिया.

ट्रक रिपेयरिंग की दुकान में काम करने वाले अली ने कहा टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी जानवर हवा में उछल गई. अली ने बताया कि उनकी जानवर दो महीने से प्रेगनेंट था. उसे बहुत चोट लगी जिसके बाद उसे जानवरों के हास्पिटल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अली ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बादलपुर पुलिस स्टेशन में पुलिस ने बिन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- देश को लूटने वाले चौकीदार से डरकर गालियां दे रहे हैं

ये भी पढ़ें:  मोदी के आलोचक रहे गोवर्धन झड़ापिया को क्यों सौंपी गई सबसे अहम राज्य यूपी की चुनावी कमान?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi