live
S M L

अंबाला में ग्राम पंचायत ने कश्मीरी किरायेदारों से मकान खाली करवाने का आदेश दिया

अंबाला के एक पंचायत ने किराए पर रह रहे कश्मीरी छात्रों से 24 घंटे के अंदर मकान खाली करवाने का आदेश दिया है

Updated On: Feb 16, 2019 09:49 PM IST

FP Staff

0
अंबाला में ग्राम पंचायत ने कश्मीरी किरायेदारों से मकान खाली करवाने का आदेश दिया

हरियाणा में अंबाला की एक ग्राम पंचायत ने पुलवामा आतंकवादी हमले को देखते हुए सभी गांववालों के लिए एक अपील जारी की है. पंचायत ने किराए पर रह रहे कश्मीरी छात्रों से 24 घंटे के अंदर मकान खाली करवाने का आदेश पारित किया है. सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पांच-छह विद्यार्थियों को एमएम मुलाना विश्वविद्यालय में स्थानांतरित किया गया है.

इस वीडियो में मुलाना के ग्राम सरपंच नरेश राणा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ग्रामीणों से कश्मीरी विद्यार्थियों से मकान खाली करवाने को कहा गया है. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो जिनके मकान में ऐसे विद्यार्थी रह रहें होंगे, उन्हें गद्दार समझा जाएगा.’

ये भी पढ़ें: शहीदों के परिवार वालों को सहायता वेबसाइट के जरिए ही दें: गृह मंत्रालय

ग्राम प्रधान का आरोप है कि कुछ कश्मीरी विद्यार्थी ‘संदिग्ध गतिविधियों’ में शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के विशाल गर्ग ने बताया कि कुछ कश्मीरी विद्यार्थियों ने उनसे छात्रावास में ठहरने देने का अनुरोध किया था, उन्हें वहां ठहरा दिया गया है.

इस बीच, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमला: गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दिए निर्देश- बिना दया दिखाए दोषियों पर कार्रवाई करे पुलिस

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi