live
S M L

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है राज्य

मलिक ने कहा, जब भी चुनाव आयोग कहेगा, हम चुनाव के लिए तैयार हैं

Updated On: Jan 11, 2019 08:23 PM IST

FP Staff

0
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है राज्य

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में विधानसभा चुनावों के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'प्रशासन विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है, अब इस मामले में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को फैसला लेना चाहिए.'

एनडीटीवी के मुताबिक, मलिक ने कहा, 'जब भी चुनाव आयोग कहेगा, हम चुनाव के लिए तैयार हैं.' मलिक ने शाह फैसल के आईएएस से इस्तीफा देने के मामले पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'वह एक सरकारी कर्मचारी थे और वह इस मामले पर बयान नहीं देना चाहते हैं.'

नवंबर में चुनाव आयोग ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में ताजा चुनाव आने वाले 6 महीनों में होंगे. चुनाव आयोग के कमिश्नर ओपी रावत ने कहा, 'जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव मई से पहले होने चाहिए. यह संसदीय चुनावों से पहले भी आयोजित किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, सदन भंग होने के बाद नए चुनाव कराने की बाहरी सीमा छह महीने यानी मई, 2019 है.

गौरतलब है कि 28 दिसंबर को केंद्र सरकार ने लोकसभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पास राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि किसी भी दल या गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया था.

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि विधानसभा चुनाव जल्द से जल्द होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय अधिवेशन में राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला- मिशेल मामा पकड़े जाते हैं तो वो पसीना-पसीना हो जाते हैं

ये भी पढ़ें: काटजू ने बताई वजह, आखिर क्यों आलोक वर्मा को नहीं मिला 'सफाई' देने का मौका

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi