प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वित्त मंत्रालय की आंतरिक बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया- आज वित्त मंत्रालय के साथ आंतरिक बैठक थी. डीईए ने एक विस्तृत प्रस्तुति दी. प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों की समीक्षा की.
Today was the internal meeting with Finance ministry. DEA gave a detailed presentation. PM took a review of the various departments of ministry of finance: Finance Minister Arun Jaitley #Delhi pic.twitter.com/S2bq4p0bRZ
— ANI (@ANI) September 15, 2018
वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि- सरकार आश्वस्त है और 3.3% राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को सख्ती से बनाए रखेगी.
The govt is confident and will strictly maintain 3.3% fiscal deficit target: Finance Minister Arun Jaitley pic.twitter.com/LVNE0lxgMq
— ANI (@ANI) September 15, 2018
वित्त मंत्री ने आगे कहा- जहां तक पूंजीगत व्यय का सवाल है, हमने 31 अगस्त तक बजट व्यय का लगभग 44% खर्च किया है और हम बिना किसी कटौती के वर्ष समाप्त कर देंगे. साथ ही 100% पूंजी व्यय बनाए रखेंगे.
As far as capital expenditure is concerned, already we have spent about 44% of the budgeted expenditure till 31 August & we'll end the year without any cuts & will maintain the 100% capital expenditure: FM Arun Jaitley pic.twitter.com/u9fCNZbx06
— ANI (@ANI) September 15, 2018
देश में बढ़ती महंगाई और विकास दर के लिए वित्त मंत्री ने कहा- सरकार आश्वस्त है कि इस वर्ष की शुरुआत में बजट में हमने जो अनुमान लगाया था उससे ज्यादा विकास दर अधिक होगी. महंगाई व्यापक रूप से नियंत्रण में है.
The govt is confident that we will have a growth rate higher than what he had projected earlier this year in the budget. The inflation is broadly under control: Finance Minister Arun Jaitley pic.twitter.com/uA7TrrmHRa
— ANI (@ANI) September 15, 2018
जहां तक जीएसटी और अन्य अप्रत्यक्ष करों का सवाल है, खपत और तेजी को देखते हुए कह सकते हैं कि जीएसटी अब अपनी जगह बना रहा है. और आने वाले महीनों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह के बीच जीएसटी का असर होगा. सरकार आसानी से लक्ष्य को पूरा करेगी.
With regard to GST&other indirect taxes, GST is settling down&with the kind of pickup in consumption which has taken place, it will have an impact on GST collection in future months&we're confident that b/w direct&indirect tax collections, govt would comfortably meet target: FM pic.twitter.com/E9EWFIkW4S
— ANI (@ANI) September 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.