live
S M L

अब खाकी में नहीं दिखेगी पुलिस, एनआईडी ने तैयार की नई यूनिफार्म

मौजूदा खाकी वर्दी पुलिसवालों के लिए भारी गर्मी में बेहद मोटी साबित होती है

Updated On: Sep 01, 2017 04:35 PM IST

FP Staff

0
अब खाकी में नहीं दिखेगी पुलिस, एनआईडी ने तैयार की नई यूनिफार्म

देश भर के सभी राज्यों की पुलिस की वर्दी अब बदलने वाली है. पुलिसवालों को जल्द ही उनकी खाकी वर्दी से निजात मिल जाएगी.

अहमदाबाद की नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाईन ने पुलिसवालों के लिए एक खास यूनिफार्म तैयार कर लिया है. गृह मंत्रालय के अंदर आने वाले ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ मिल कर यह नया यूनिफार्म तैयार किया गया है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक नए शर्ट, पैंट, बेल्ट, टोपी, इन्सिग्निया, जूते, जैकेट, बरसाती ड्रेस और हेडगियर आदि लाए गए हैं. इस बारे में एक रिपोर्ट सभी पुलिस बलों और अर्ध सैनिक बलों के साथ साझा किए जा रहे हैं.

फिलहाल वर्दी आरामदेह नहीं, गर्मी में होती है दिक्कत

देश के अलग अलग हिस्सों में मौसम, समुद्र तल से ऊंचाई, कार्य का प्रकार आदि को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है.

गौरतलब है कि मौजूदा खाकी वर्दी पुलिसवालों के लिए भारी गर्मी में बेहद मोटी साबित होती है. ये वर्दियां उनके लिए आरामदेह नहीं होती हैं. इसके अलावा उनमें सामान रखने के लिए जरूरी जेबों की कमी होती है.

इसके आलवा उनमें समानता भी नहीं होती है. जगह के मुताबिक वह बदल जाती हैं. साथ ही अंधेरे में इनकी विजिबिलिटी भी बेहद कम होती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi