live
S M L

Government Jobs 2018: सरकारी नौकरियों में लाखों वैकेंसी

हम यहां ऐसी कई सरकारी संस्थाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने हाल-फिलहाल में वैकेंसी निकाली है या निकालने वाली है

Updated On: Jan 01, 2018 05:14 PM IST

FP Staff

0
Government Jobs 2018: सरकारी नौकरियों में लाखों वैकेंसी

साल 2018 शुरू हो चुका है. और यूएन की लेबर रिपोर्ट कहती है कि इस साल भारत में लगभग 18 मिलियन यानी 1 करोड़ 8 लाख होगी बेरोजगारों की संख्या. सत्ता में बैठी एनडीए सरकार ने वादा किया था कि वो 1 करोड़ नौकरियों का सृजन करेगी लेकिन फिलहाल वो अपने लक्ष्य के करीब भी नहीं दिख रही. लेकिन अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो निराश मत होइए. इस साल सरकार की तरफ से हजारों वैकेंसियां निकलने वाली हैं, जहां आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

हम यहां ऐसी कई सरकारी संस्थाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने हाल-फिलहाल में वैकेंसी निकाली है या निकालने वाली है.

भारतीय रेलवे ने निकाली है वैकेंसी

उत्तर भारतीय रेलवे ने 3,162 ट्रेनी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए. साथ ही उन्हें आईटीआई में उत्तीर्ण होना होगा.

आवेदक की उम्र 27 जनवरी, 2018 तक 15 साल से अधिक होनी चाहिए (उम्र में ये छूट आरक्षित वर्गों के लिए है.) आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी, 2018 है. आप आवेदन करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrcnr.org/ पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन शुल्क आरक्षित वर्ग के लिए (एससी\एसटी\शारीरिकरूपसेविकलांग\महिलाएं) नि:शुल्क और सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपए है.

SSC में होंगी हजारों वैकेंसी

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी इस बार बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसएफ, एसएसबी, एनआईए और राइफलमैन के लिए 57,000 वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 23 जनवरी, 2018 है. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://upcomingrailwayrecruitment.in/ssc-gd-constable-recruitment-apply-online/

इसके अलावा एसएससी ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पुलिस रेडियो ऑपरेटर के लिए 4,476 वैकेंसी निकाली है. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://upcomingrailwayrecruitment.in/jssc-recruitment-2017-2018-apply-online-jssc-in/

दिल्ली पुलिस निकाल रही है इन पदों के लिए वैकेंसी

दिल्ली पुलिस में भी आने वाले वक्त में काफी मौके मिलने वाले हैं. दिल्ली पुलिस एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग सर्विस एग्जाम के लिए 707 वैकेंसी निकाल रही है. यहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी है. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://upcomingrailwayrecruitment.in/delhi-police-recruitment-2017-2018-delhipolice-nic/#Delhi_PoliceRecruitment_Exam_2018_MTS_707_Posts_Notification

सब-इंस्पेक्टर के 872 पद खाली हैं और कांस्टेबल के लिए 15000 पदों पर वैकेंसी है. अधिक जानकारी के लिए देखें-  https://upcomingrailwayrecruitment.in/delhi-police-recruitment-2017-2018-delhipolice-nic/#Delhi_Police_Sub-Inspector_Complete_recruitment_detail

इनकम टैक्स विभाग भी करेगा भर्तियां

इनकम टैक्स भी इस साल 20,750 की रिक्तियां निकाल रहा है. इनमें इनकम टैक्स ऑफिसर, एओ कैडर, पीएस कैडर, स्टेनो ग्रेड-2, नोटिस सर्वर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर आदि के लिए वैकेंसी निकाल रहा है. विभाग जल्द ही इस संबंध में आगे की जानकारी देने वाला है. आप यहां चेक कर सकते हैं- https://upcomingrailwayrecruitment.in/income-tax-recruitment-2017-2018-incometaxindia-gov-in/

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi