गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस को कुछ अतिरिक्त फंड दिए जा रहे हैं. ये फंड दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से लैस करने के लिए उपयोग किए जाएंगे. दिल्ली पुलिस में सिर्फ महिलाओं की स्वात टीम को तैनात करने के बाद गृहमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को दिए जाना वाला फंड 2017-18 में 6,378 करोड़ से 15 फीसदी बढ़ाकर 7,427 करोड़ कर दिया गया है.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि- 'सरकार ने क्राइम यूनिट के लिए फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के प्राप्ति की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही सिम के साथ 2700 डिवाइस दिए जाएंगे ताकि कॉन्सटेबल ई-बीटबुक से लैस हो सकें.'
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 12,000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की बहाली के विषय पर भी सरकार विचार कर रही है. गृह मंत्रालय ने पहले ही 3,139 पुलिसकर्मियों की बहाली का रास्ता साफ कर दिया है. साथ ही 2016 में 4,227 पदों का सृजन किया. इस साल 3,139 पदों का सृजन किया गया और आपराधिक जांच को कानून व्यवस्था के काम से भी अलग किया.
इसके साथ ही गृहमंत्री ने दिल्ली पुलिस में महिलाओं की स्वात टीम की तैनाती की तारीफ करते हुए कहा कि अब महिलाओं को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है