सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ जारी विवाद को देश की अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी बताया है.
किसी की नहीं सुनी।सिर्फ़ जुमला कसना और लोगों से झूठे वायदे करना मोदी सरकार का उद्देश्य है। आर॰बी॰आई॰ के पूर्व गवर्नर की राय के ख़िलाफ़ नोटबंदी लागू कर के अर्थव्यवस्था तहस-नहस कर दी।अब फिर विनाश की ओर.. pic.twitter.com/Y4amke5RqJ
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) October 30, 2018
येचुरी ने विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के साथ केंद्र के टकराव के पीछे सरकार के हठवादी रवैए को मुख्य वजह बताया. येचुरी ने सरकार पर सिर्फ अपनी मनमानी करने को आरोप लगाते हुए मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘किसी की नहीं सुनी. सिर्फ जुमला कसना और लोगों से झूठे वायदे करना मोदी सरकार का उद्देश्य है. आरबीआई के पूर्व गवर्नर की राय के खिलाफ नोटबंदी लागू कर के अर्थव्यवस्था तहस-नहस कर दी. अब फिर से विनाश की ओर.’
Farmers continue to agitate to this deaf govt for basic relief and loan waivers, while fuel prices have shot through the roof. But no - spin & PR, and waiving off loans for its rich cronies worth more than ₹3 lakh crores is this Jumla govt’s priority.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) October 30, 2018
किसानों की लगातार बढ़ती परेशानी के बारे में येचुरी ने कहा, ‘किसान मूलभूत राहत और कर्जमाफी के लिए ‘बधिर’ सरकार के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रही है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई राहत नहीं ..... सिर्फ जुमलेबाजी और अपना प्रचार जारी है.’ उन्होंने कहा कि केंद्र की जुमला सरकार की प्राथमिकता अपने धनी मित्रों का तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ करना है.
येचुरी ने एक अन्य ट्वीट में सरकार की विज्ञापन नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मोदी सरकार अपने प्रचार पर 5 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. यह राशि सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा विज्ञापन पर खर्च की गई राशि से अलग है. वहीं सरकार ने पिछले चार साल में मजदूरों से सीवर साफ कराने की समस्या के हल पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.