live
S M L

गोरखपुर: BRD अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम डॉक्टर दंपति को गिरफ्तार कर गोरखपुर ले कर आ रही है

Updated On: Aug 29, 2017 04:24 PM IST

Bhasha

0
गोरखपुर: BRD अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा गिरफ्तार

सैकड़ों मासूम बच्चों की मौत के गुनहगार गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को कानपुर एसटीएफ की टीम ने डॉक्टर राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी साकेत नगर में एक नामी वकील के घर से हुई है.

पुलिस अब दोनों को गोरखपुर लेकर आ रही है.

11 अगस्त के दिन अस्पताल में भर्ती 36 बच्चों की इंसेफेलाइटिस बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. इंसेफेलाइटिस के चलते इस साल अस्पताल में अब तक सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है.

purnima and rajiv

बीआरडी अस्पताल के निलंबित प्रिसिंपल राजीव मिश्रा (बीच में) के साथ उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला (बाएं)

मौतों का सिलसिला बढ़ने पर सरकार ने डॉ राजीव मिश्रा को प्रिसिंपल पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. इस मामले में राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला समेत 9 लोगों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद से ही दोनों पति-पत्नी फरार चल रहे थे.

राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला पर अस्पताल में बदइंतजामी, इलाज में लापरवाही और कमीशनखोरी का गंभीर आरोप लगा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi