गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को ऑक्सीजन की कमी होने से बीते 36 घंटे में 25 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, जिला प्रशासन ने सिर्फ 7 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है. इतनी मौतें होने से मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला मौजूद हैं.
Total 30 deaths in last 48 hours: DM Rajeev Rautela on death of children in Gorakhpur's Baba Raghav Das Medical College #UttarPradesh pic.twitter.com/Qy6NAemy4b
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2017
बताया जा रहा है कि रुपयों का भुगतान नहीं होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने गुरुवार रात से अस्पताल को ऑक्सीजन सप्लाई ठप कर दी थी.
9 अगस्त को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले टेक्नीशियन ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को पत्र भेजकर ऑक्सीजन खत्म होने के बारे में जानकारी दी थी. सुबह तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने से मरीजों की स्थिति बिगड़ने लगी.
इस मामले में डीएम राजीव रौतेला का कहना है कि अब तक जो भी मौतें हुई हैं वो ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं बल्कि अन्य कारणों से हुई हैं. हालांकि, उन्होंने सिर्फ 7 मौतों की पुष्टि की है. साथ ही कहा है कि यह जांच का विषय है, जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक घटना के बाद लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक हड़कंप मचा हुआ है.
#Visuals: 30 children lost their lives due to encephalitis in last 48 hours at Gorakhpur's Baba Raghav Das Medical College #UttarPradesh pic.twitter.com/GZQRbAmfUx
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2017
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट करके यह कहा है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है.
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है।
— Government of UP (@UPGovt) August 11, 2017
यूपी सरकार ने ट्वीट कर यह भी कहा कि कुछ चैनलों पर चलाई गई ऑक्सीजन की कमी से पिछले कुछ घंटों में अस्पताल में भर्ती कई रोगियों की मृत्यु की खबर भ्रामक है.
कुछ चैनलों पर चलाई गई ऑक्सीजन की कमी से पिछले कुछ घंटों में अस्पताल में भर्ती कई रोगियों की मृत्यु की खबर भ्रामक है।
— Government of UP (@UPGovt) August 11, 2017
जिस रोज ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले टेक्नीशियन ने अस्पताल को ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की थी. उसी रोज यानी 9 अगस्त को ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अस्पताल का दौरा किया था.
आज गोरखपुर प्रवास के दौरान BRD मेडिकल कॉलेज में मरीजों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की तथा जे.ई./एईएस वार्ड का गहन निरीक्षण किया। pic.twitter.com/duYNbGALvO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 9, 2017
वहीं दूसरी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है.
गोरखपुर मे आक्सीजन की कमी से बच्चों की दर्दनाक मौत , सरकार ज़िम्मेदार।कठोर कार्यवाही हो, 20-20 लाख का मुआवज़ा दे सरकार ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2017
मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है, भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है । अत्यन्त दुखद ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.