live
S M L

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौतों का सिलसिला जारी, अब तक कुल 1375 मौतें

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी है इस साल 2017 में आठ महीने में कुल 1375 बच्चों की मौत हो चुकी है

Updated On: Sep 01, 2017 04:03 PM IST

FP Staff

0
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौतों का सिलसिला जारी, अब तक कुल 1375 मौतें

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गुरुवार को भी यहां 16 बच्चों की मौत हो गई. इस तरह सिर्फ अगस्त महीने में मरने वालों की संख्या 415 हो गई.

कॉलेज प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 16 बच्चों की मौत हुई, जिनमें से एक बच्चे की मौत इंसेफेलाइटिस की वजह से हुई. बाकी बच्चों की मौत अन्य कारणों से हुई.

इस साल आठ महीने में कुल 1375 बच्चों की मौत हो चुकी है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी महीने में 152, फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137, जुलाई में 128 और अगस्त में 415 बच्चों की जान गई.

कॉलेज के डॉक्टर्स की मानें तो सबसे ज्यादा मौतें इंसेफेलाइटिस की वजह से होती हैं. इसके अलावा डायरिया, पीलिया और न्यूमोनिया से भी कई बच्चे पीड़ित होते हैं. वहीं, कुछ बच्चे फेफड़ों की बीमारी से भी मारे जाते हैं.

कॉलेज के प्रिंसिपल पीके सिंह का कहना है कि यहां जो बच्चे आते हैं उनकी स्थिति बहुत ही क्रिटिकल होती है, लिहाजा उन्हें बचाना मुश्किल होता.

गौरतलब है कि 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच 60 बच्चों की मौत हुईं थी, इन मौतों की वजह ऑक्सीजन सप्लाई का ठप होना बताया गया था. इसके बाद बैठी जांच में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ राजीव मिश्रा समेत 9 लोगों को दोषी पाया गया था. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. डॉ मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भी भेजा गया है.

साभार: न्यूज 18 हिंदी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi