आज के समय में किसी भी चीज की जरुरत है लोग डॉक्टर गूगल का सहारा लेते हैं. कोई सामान चाहिए गूगल है न. नजदीक के डॉक्टर का पता करना है, गूगल है न. किस रास्ते से अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचेंगे वो जानना है तो गूगल है न. यहां तक की दवाई खरीदनी है तो मेडिकल स्टोर से लेकर सब्जी और दूधवाले की दुकान तक का पता हम गूगल से पूछते हैं.
लेकिन हमारे हर सवाल का जवाब पलक झपकते ही दे देने वाला यही गूगल महिलाओं के प्रति बिलकुल भी सहिष्णु नहीं है.
अंग्रेजी वेबसाइट न्यूज बाइट ने सोमवार को रिपोर्ट किया कि गूगल पर 'Bitches Near Me' सर्च करने पर गर्ल्स हॉस्टल और पीजी की लिस्ट खुल रही है. बता दें कि 'बिच' का हिंदी मतलब 'कुतिया' होता है. इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद जब न्यूज18 हिंदी ने वो सर्च क्वेरी गूगल पर डाली तो नतीजे चौंकाने वाले थे.
उनकी सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर एक गर्ल्स वियर स्टोर आया. उसके बाद के 6 नतीजे गर्ल्स पीजी और हॉस्टल के थे. कई जगहों पर बिचेस नियर मी सर्च करने पर गर्ल्स स्कूल-कॉलेज की लिस्ट भी खुल रही है.
इस खबर के सामने आने के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर गूगल के प्रति नाराजगी जाहिर की. कुछ लोगों ने गूगल सर्च इंजन की वर्किंग पर सवाल उठाए तो कुछ ने गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वालों की इंटेलिजेंस को टारगेट किया.
एस्थेटिक पोटैटो नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, 'क्या गूगल बता सकता है कि ऐसा क्यों हो रहा है.' इस ट्वीट में उन्होंने गूगल को भी टैग किया है.
Google, can you explain why this fuckin exists pic.twitter.com/w0eslFoVSz
— aesthetic potato (@AHappyChipmunk) November 25, 2018
वहीं कार्तिक शंकर नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करने वालों को कोडिंग पढ़ाने से पहले एथिक्स, सोशियोलॉजी और जेंडर स्टडीज भी पढ़ाया जाना चाहिए.'
People who study Artificial Intelligence should be required to take courses in ethics, sociology and gender studies before they learn coding. https://t.co/bxSLZFk8Bq
— Karthik §hankar (@kookykarthik) November 26, 2018
खास बात यह है कि इस संबंध में ट्विटर पर गूगल को टैग किए जाने के एक दिन बाद भी गूगल ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है और सर्च रिजल्ट में अभी भी लड़कियों के स्कूल, हॉस्टल और पीजी की लिस्टिंग खुल रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.