live
S M L

2018 में IGI एयरपोर्ट पर 110 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त, 262 गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने वर्ष 2018 में 110 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना जब्त किया

Updated On: Jan 02, 2019 04:45 PM IST

Bhasha

0
2018 में IGI एयरपोर्ट पर 110 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त, 262 गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने वर्ष 2018 में 110 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना जब्त किया. बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि वर्ष 2018 में सोने की तस्करी के कुल 340 मामले सामने आए जो 2017 में आए कुल मामलों से 58 फीसदी ज्यादा हैं.

बयान के मुताबिक, वर्ष 2018 में 402.48 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 113.83 करोड़ रुपए है. इन मामलों में 262 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा बीते साल विदेशी मुद्रा की तस्करी के 57 मामले सामने आए, जिनमें 22.27 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की गई और 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

वहीं 2017 में हवाईअड्डे पर सोने की तस्करी के 215 मामले सामने आए थे. उस साल 242.5 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था और 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 2017 में विदेशी मुद्रा की तस्करी के 35 मामले सामने आए थे, जिनमें 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 10.75 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi