live
S M L

संत रामपाल हिसार कोर्ट से दो मामलों में बरी, देशद्रोह का मामला चलता रहेगा

संत रामपाल के अनुयायियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था जिसमें कई पुलिसवाले घायल हुए थे

Updated On: Aug 29, 2017 03:42 PM IST

FP Staff

0
संत रामपाल हिसार कोर्ट से दो मामलों में बरी, देशद्रोह का मामला चलता रहेगा

स्वयंभू संत रामपाल को हिसार की अदालत ने दो मामलों से बरी कर दिया है. हालांकि रामपाल को जेल में ही रहना होगा क्योंकि उनपर ओर भी मामले चल रहे हैं.

कोर्ट ने रामपाल को पुलिस पर हमले और बंधक बनाने के मामले (426 और 427) में बरी कर दिया है. हालांकि उनपर देशद्रोह और हत्या का मामला चलता रहेगा.

रामपाल को कबीर पंथ का गुरु और सतगुरु आश्रम का संस्थापक माना जाता है.

रामपाल हत्या के एक मामले में जब लगातार पेश होने से इनकार करता रहा तब नवंबर, 2014 में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार  करने पहुंची. उनके हजारों भक्तों, जिनमें कई हथियारबंद भी थे, ने पुलिस को अपना काम करने से रोका. इस घटना में 6 लोगों की लाश मिली. हरियाणा के डीजीपी का कहना था कि किसी की भी मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi