live
S M L

गोवा: हिजाब उतारने से किया इनकार तो नहीं देने दिया NET का एग्जाम

छात्रा ने कहा 'मैं इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाउंगी. मुझे मेरे एग्जाम के उत्तर क्यों नहीं देने दिए गए? ड्रेस कोड को लेकर कोई भी निर्देश नहीं दिए गए थे.'

Updated On: Dec 23, 2018 08:54 PM IST

FP Staff

0
गोवा: हिजाब उतारने से किया इनकार तो नहीं देने दिया NET का एग्जाम

गोवा में एक छात्रा को UGC NET का एग्जाम नहीं देने दिया गया. छात्रा का नाम शफीना खान है. छात्रा को एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया क्योंकि उसने हिजाब उतारने से इनकार कर दिया था.

छात्रा ने कहा 'मैं इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाउंगी. मुझे मेरे एग्जाम के उत्तर क्यों नहीं देने दिए गए? ड्रेस कोड को लेकर कोई भी निर्देश नहीं दिए गए थे.'

इस प्रकार की शिकायत एक अन्य छात्रा ने भी की है. दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि जब वह गुरुवार को यूजीसी-नेट परीक्षा में शामिल होने पहुंची तो हिजाब पहनने की वजह से उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. एमबीए की छात्रा उम्मैया खान का दावा है कि जब वह रोहिणी इलाके में बने परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं तो उससे कहा गया कि वह अपना हिजाब उतार दे.

छात्रा ने ट्वीट करके कहा था, 'संविधान में साफ लिखा है कि हम किसी भी धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन इन अतिराष्ट्रवादी सरकारी कर्मियों ने मुझे नेट जेआरएफ की 20 दिसंबर, 2018 को हुई परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया, क्योंकि मैं उन्हें समझा रही थी कि मुझे अपना सिर ढकने की अनुमति दी जाए और यह मेरे धर्म में है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi