live
S M L

भारतीय कामगार को दुबई में मिली 500 साल की सजा

गोवा में रह रहे उक्त भारतीय के परिजनों ने भारत सरकार से पूरे मामले पर मदद मांगी है

Updated On: Apr 25, 2018 10:47 PM IST

FP Staff

0
भारतीय कामगार को दुबई में मिली 500 साल की सजा

पश्चिमी देशों के अलावा सबसे अधिक संख्या में भारतीय अरब ही जाते हैं. संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में भारतीय कामगार रह रहे हैं. हाल ही में गोवा के एक नागरिक को 500 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

जानकारी के मुताबिक गोवा के इस नागरिक पर फ्रॉड केस दर्ज किया गया है. अदालती कार्यवाही के बाद उसे 500 साल कैद की सजा मिली है. गोवा में रह रहे उक्त भारतीय के परिजनों ने भारत सरकार से पूरे मामले पर मदद मांगी है.

यहां के एक सासंद नरेंद्र सवाईकर ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने इस भारतीय की मदद करने की अपील की है. पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि सजा पाए भारतीय के परिजनों ने उनसे मुलाकात की है. उन्होंने जरूरी दस्तावेज सौंपे हैं. जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि वह निर्दोष है.

हालांकि इस मसले पर विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi