live
S M L

गोवा की अदालत ने इस वजह से दी केजरीवाल को नोटिस

केजरीवाल ने सार्वजनिक तौर पर मतदाताओं से अपील की थी कि वे गोवा चुनावों के दौरान विरोधी दलों द्वारा उन्हें वोट देने के बदले में दी जाने वाली घूस ले लें

Updated On: Feb 03, 2018 03:15 PM IST

Bhasha

0
गोवा की अदालत ने इस वजह से दी केजरीवाल को नोटिस

गोवा की एक स्थानीय अदालत ने गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घूस संबंधी टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दायर एक मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है.

मापुसा के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आप नेता को शुक्रवार को नोटिस जारी किया और मामले पर अगली सुनवाई के लिए आठ फरवरी की तारीख तय की.

निर्वाचन आयोग ने जनवरी 2017 में पुलिस को केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए थे. केजरीवाल ने सार्वजनिक तौर पर मतदाताओं से अपील की थी कि वे गोवा चुनावों के दौरान विरोधी दलों द्वारा उन्हें वोट देने के बदले में दी जाने वाली घूस ले लें. गोवा में पिछले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें आम आदमी पार्टी 40 में से 39 सीटों पर लड़ी थी.

केजरीवाल ने तब प्रचार करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस और बीजेपी के लोग वोट देने के लिए पैसे दें तो उसे ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें. अरविंद केजरीवाल कई चुनावों में प्रचार के दौरान इस तरह के बयान दे चुके हैं और कई बार उनके इस बयान पर विरोधी दल आपत्ति जता चुके हैं.

निर्वाचन आयोग के स्थानीय अधिकारियों ने मापुसा थाने में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi