गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मुंबई पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में वो गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे. वह अग्नाशय (पैंक्रिएटिक) से जुड़ी बीमारी का इलाज कराने के लिए इस साल मार्च से ही अमेरिका में थे.
Chief Minister of Goa Manohar Parrikar lands in Mumbai from the US, where he was under treatment from last 2 and half months. He is expected to fly to Goa shortly. (File picture) pic.twitter.com/QdVHEoZcCr
— ANI (@ANI) June 14, 2018
इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि पर्रिकर गुरूवार को अमेरिका से मुंबई के लिए रवाना होंगे और फिर मुंबई से गोवा जाएंगे. अमेरिका जाने से पहले पर्रिकर ने अपनी गैर-मौजूदगी में शासन और अन्य मुद्दों पर राज्य प्रशासन का मार्गदर्शन करने के लिए एक कैबिनेट परामर्श समिति बनाई थी. वह अमेरिका से ही गोवा के कामकाज पर नजर रख रहे थे.
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलिकर, बीजेपी के फ्रांसिस डिसूजा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई की सदस्यता वाली समिति का कार्यकाल 30 जून को खत्म होगा. अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर 15 जून को कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं. इस बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तारीखों पर फैसला किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सभी मंत्रियों को बैठक में शिरकत करने के निर्देश दिए गए हैं.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.