गोवा में नई सरकार चुनने के लिए 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने बुधवार को गोवा सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. इसी के साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) लागू हो गया है.
चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि गोवा की 40 सीटों के लिए 4 फरवरी को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 मार्च को होगी.
जैदी ने बताया कि इसके लिए नोटिफिकेशन 11 जनवरी को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों के पास नामांकन दाखिल करने के लिए 18 जनवरी तक का समय होगा. नामांकन पत्रों की जांच का काम 19 जनवरी तक पूरा हो जाएगा. नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है.
चुनाव की पूरी प्रक्रिया 15 मार्च को पूरी होगी. फिलहाल गोवा की 40 सदस्यों की विधानसभा में बीजेपी के 21 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 7, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3, गोवा विकास पार्टी के 1, गोवा सुराज पार्टी के 1, 5 निर्दलीय विधायक हैं जबकि 2 खाली हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.