live
S M L

ड्राइवर ने दोस्ती करने के लिए मांगा नंबर तो कैब से कूद गई महिला

उन्होंने बताया कि कैब के धौला कुंआ बस स्टॉप पहुंचते ही युवती खुद को बचाने के लिए वाहन से कूद गई

Updated On: May 28, 2018 01:46 PM IST

Bhasha

0
ड्राइवर ने दोस्ती करने के लिए मांगा नंबर तो कैब से कूद गई महिला

महिलाओं के साथ कैब ड्राइवर्स के बदसलूकी और छेड़खानी के मामले कई बार सामने आए हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. मामला  दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के कैंट इलाके का है. दरअसल 19 साल की लड़की ने घर जाने के लिए कैब बुक की थी. मगर  कैब में बैठते ही ड्राइवर उससे उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा. ड्राइवर के बार-बार मोबाइल नंबर मांगने पर लड़की परेशान हो गई और खुद को बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगा दी.

इसके बाद युवती ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि मंडी हाउस से कापसहेड़ा स्थित अपने घर जाने के लिए कैब में बैठने के बाद चालक ने उससे उसका मोबाइल नंबर मांगा और उससे दोस्ती करनी चाही.

उन्होंने बताया कि कैब के धौला कुंआ बस स्टॉप पहुंचते ही युवती खुद को बचाने के लिए वाहन से कूद गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi