बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने-लिखाने की देश में कई योजनाएं चल रही हैं. इसी प्रयास के तहत न्यू ईयर पर बेंगलुरु के किसी भी सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली पहली लड़की को ग्रैजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी.
बेंगलुरु के मेयर आर. संपत राज ने कहा है कि '1 जनवरी को शहर के किसी भी सरकारी अस्पताल में नॉर्मल डिलिवरी से पैदा होने वाली पहली लड़की को कॉलेज में डिग्री स्तर तक की पढ़ाई-लिखाई मुफ्त में दी जाएगी. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि लोग बेटियों और लड़कियों को बोझ नहीं समझें.'
Will deposit Rs 5 lakhs in joint account of municipal commissioner & 1st girl child born in 2018 in any Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike (BBMP) hospital. The resolution was passed in the council yesterday. We will take care of her education: Sampath Raj, Bengaluru Mayor pic.twitter.com/BWTr3EYXFY
— ANI (@ANI) December 30, 2017
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) अपने कमिश्नर और 2018 में पैदा होने वाली पहली बच्ची के संयुक्त बैंक खाते में 5 लाख रुपए जमा कराएगी. इस पर मिलने वाले ब्याज की रकम का इस्तेमाल उसकी शिक्षा के लिए किया जाएगा.
संपत राज ने कहा, 'डिलिवरी के लिए सरकारी अस्पतालों में जाने वाली गर्भवती महिलाएं गरीब परिवार की होती हैं. दुर्भाग्य से उन्हें लगता है कि लड़कियों का लालन-पालन एक बड़ा बोझ है.'
मेयर ने कहा, 'ऑपरेशन के जरिए डिलिवरी कभी भी किया जा सकता है इसलिए सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने केवल नॉर्मल डिलिवरी से पैदा होने वाली बच्ची को ही यह इनाम देने का फैसला लिया है.'
बेंगलुरु शहर में तकरीबन 32 स्वास्थ्य केंद्र नगर निकाय द्वारा संचालित किए जाते हैं. इनमें से 26 में मैटर्निटी वार्ड हैं. अस्पतालों के स्वास्थ्य अधिकारी 31 दिसंबर की आधी रात के बाद और 1 जनवरी के शुरूआती घंटों में पैदा होने वाली बच्चियों के जन्म के समय का रिकॉर्ड रखेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.