live
S M L

बेंगलुरु: नए साल पर पैदा होने वाली लड़की को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके अपने कमिश्नर और 2018 में पैदा होने वाली पहली बच्ची के संयुक्त बैंक खाते में 5 लाख रुपए जमा कराएगी. इस पर मिलने वाले ब्याज की रकम का इस्तेमाल उसकी शिक्षा के लिए किया जाएगा

Updated On: Dec 30, 2017 04:09 PM IST

FP Staff

0
बेंगलुरु: नए साल पर पैदा होने वाली लड़की को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने-लिखाने की देश में कई योजनाएं चल रही हैं. इसी प्रयास के तहत न्यू ईयर पर बेंगलुरु के किसी भी सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली पहली लड़की को ग्रैजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी.

बेंगलुरु के मेयर आर. संपत राज ने कहा है कि '1 जनवरी को शहर के किसी भी सरकारी अस्पताल में नॉर्मल डिलिवरी से पैदा होने वाली पहली लड़की को कॉलेज में डिग्री स्तर तक की पढ़ाई-लिखाई मुफ्त में दी जाएगी. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि लोग बेटियों और लड़कियों को बोझ नहीं समझें.'

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) अपने कमिश्नर और 2018 में पैदा होने वाली पहली बच्ची के संयुक्त बैंक खाते में 5 लाख रुपए जमा कराएगी. इस पर मिलने वाले ब्याज की रकम का इस्तेमाल उसकी शिक्षा के लिए किया जाएगा.

संपत राज ने कहा, 'डिलिवरी के लिए सरकारी अस्पतालों में जाने वाली गर्भवती महिलाएं गरीब परिवार की होती हैं. दुर्भाग्य से उन्हें लगता है कि लड़कियों का लालन-पालन एक बड़ा बोझ है.'

मेयर ने कहा, 'ऑपरेशन के जरिए डिलिवरी कभी भी किया जा सकता है इसलिए सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने केवल नॉर्मल डिलिवरी से पैदा होने वाली बच्ची को ही यह इनाम देने का फैसला लिया है.'

बेंगलुरु शहर में तकरीबन 32 स्वास्थ्य केंद्र नगर निकाय द्वारा संचालित किए जाते हैं. इनमें से 26 में मैटर्निटी वार्ड हैं. अस्पतालों के स्वास्थ्य अधिकारी 31 दिसंबर की आधी रात के बाद और 1 जनवरी के शुरूआती घंटों में पैदा होने वाली बच्चियों के जन्म के समय का रिकॉर्ड रखेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi