live
S M L

छेड़खानी करने वाले युवक को लड़की ने डंडे से पीटकर सिखाया सबक, वीडियो वायरल

युवती का आरोप है कि युवक उसे हर रोज परेशान करता था, जिससे तंग आकर उसने सबक सिखाने का फैसला किया

Updated On: Jul 17, 2018 01:49 PM IST

Bhasha

0
छेड़खानी करने वाले युवक को लड़की ने डंडे से पीटकर सिखाया सबक, वीडियो वायरल

राजस्थान के भरतपुर में एक युवती ने उसके साथ छेड़खानी करने वाले युवक की सार्वजनिक रूप से डंडे से पिटाई कर दी.सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है.

घटना भरतपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.  पिछले हफ्ते बुधवार को युवती ने उसके साथ छेड़खानी करने वाले य़ुवक को सरेआम डंडे से पीटना शुरू कर दिया. वहा मौजूद एक युवक नेइस पूरी घटना की वीडियो बना ली सोशल मीडिया पर डाल दी. वायरल हुए वीडियो में एथलीट लड़की को अकेले ही युवक की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. लड़की का आरोप है कि युवक ने भरतपुर में उसे बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई है.

युवती ने कहा कि युवक उसे हर रोज परेशान करता था, जिससे तंग आकर उसने सबक सिखाने का फैसला किया. घटना क्रम के समय गांव के लोग भी मौजूद थे.

पुलिस ऑफिसर अनिल टांक ने बताया कि चार पांच दिन पहले घटित घटना के बारे में युवती की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.

थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है और प्रतिदिन इलाके में दौड़ लगाती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi