ओडिशा के बोलनगीर जिले के पटनगढ़ में एक गिफ्ट पैक में विस्फोट हो गया. इस धमाके में दूल्हा और उसकी दादी समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई.
#Odisha: Groom killed, bride critically injured after a wedding gift received by the couple exploded in Bolangir district's Patnagarh. The groom's grandmother also died in the incident. Police probe underway. pic.twitter.com/rDG7f5bQYb
— ANI (@ANI) February 24, 2018
पुलिस के मुताबिक, शादी के बाद रिसेप्शन समारोह के दौरान वर-वधू को यह गिफ्ट किसी अनजान शख्स ने दिया था.
पुलिस ने बताया कि इस धमाके में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 5 दिन पहले शादी रचाने वाले उनके पोते की मौत राउरकेला के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. दुल्हन का इलाज बुरला के अस्पताल में चल रहा है. हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई.
Investigation is underway to find where the parcel came from: S Bariha, SDPO, Patnagarh #Odisha pic.twitter.com/B3uheXO1rp
— ANI (@ANI) February 24, 2018
पुलिस मामला दर्ज कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पार्सल किसने भेजा था और कहां से आया था.
CBI की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के पूर्व डायरेक्टर विश्वनाथ सहगल के मुताबिक, ‘मेरे जमाने में रूस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, जापान, अमेरिका में सीबीआई का डंका बजता था
क्या कोई बनारस जा इस बात की तस्दीक कर सकता है कि पंडितजी यहीं के थे? जिस घर में वे जनमे थे, वो गिर गया. अपनी मां हिमांगना के नाम पर जो मकान उन्होंने शिवपुर के तरना में बनाया था वो बिक गया
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी