उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शनिवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी में एक पुलिस कॉन्स्टेबल और दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. वाराणसी जोन के एडीजी पीवी राम शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा निषाद पार्टी के महासचिव के खिलाफ हमे सबूत मिले हैं. वो मामले में मुख्य आरोपी हैं, हम जल्द उन्हें गिरफ्तार करेंगे.
उन्होंने कहा, 'इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीएमओ के मुताबिक पुलिस कॉन्सटेबल सुरेश वत्स की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है.' उन्होंने बताया कि, 'मामले की जांच जारी है. 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.'
ADG Varanasi zone, PV Rama Sastry on Ghazipur stone pelting incident that claimed life of a police constable yesterday: Till now, 11 people have been arrested. According to the CMO, the reason of death of the constable is head injury. Post-mortem report is awaited. pic.twitter.com/oA54tQ2Bmm
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2018
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव को समर्पित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे. यहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक पोस्ट स्टांप जारी कर रैली को संबोधित किया. मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स उसी सभा में ड्यूटी पूरी कर के वापस लौट रहे थे. तभी गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान निशाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
इसी पत्थरबाजी में वत्स की मौत हो गई.वहीं दो स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि निशाद पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही अटवा मोड़ पर प्रदर्शन कर रहे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.