live
S M L

गाजियाबाद: मस्जिद में बोरे के नीचे से मिला 7 साल की बच्ची का शव, मचा हंगामा

रविवार को जब मस्जिद की सफाई की गई तो बच्ची की लाश बोरे से ढकी हुई पाई गई

Updated On: Oct 07, 2018 04:49 PM IST

FP Staff

0
गाजियाबाद: मस्जिद में बोरे के नीचे से मिला 7 साल की बच्ची का शव, मचा हंगामा

गाजियाबाद के मुरादनगर में एक 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. बच्ची का शव रविवार को एक मस्जिद की छत पर मिला. मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची शनिवार से गायब थी और उसे आखिरी बार मस्जिद के आस-पास देखा गया था.

रविवार को जब मस्जिद की सफाई की गई तो बच्ची की लाश बोरे से ढकी हुई पाई गई. जांच से सामने आया है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस का मानना है कि बच्ची की हत्या किसी रिश्तेदार ने ही की है.

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. बच्ची के परिजनों का कहना है कि उनकी आस-पास रहने वालों से दुश्मनी है इसलिए उन्हें हत्या का शक है. मस्जिद में शव मिलने की वजह से मौका ए वारदात पर पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे किसी तरह की विवाद की स्थिति न बने.

पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi