live
S M L

वीके सिंह ने HAL की क्षमता पर उठाए सवाल, कहा- रनवे पर गिर रहे विमान के हिस्से

VK Singh ने कहा, HAL की हालत देखें. हमारे दो पायलटों की जान चली गई. विमान के हिस्से रनवे पर गिर रहे हैं. क्या यह क्षमता है? वहीं दूसरी तरफ, हम कहते हैं कि HAL को काम (Rafale का) नहीं मिल रहा

Updated On: Feb 14, 2019 09:03 AM IST

Bhasha

0
वीके सिंह ने HAL की क्षमता पर उठाए सवाल, कहा- रनवे पर गिर रहे विमान के हिस्से

विदेश राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह (VK Singh) ने हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की 'क्षमता और स्थिति' पर बुधवार को सवाल उठाए. सिंह के ये सवाल कांग्रेस के दावे के बीच आए हैं कि मोदी सरकार ने राफेल करार (Rafale Deal) में रक्षा क्षेत्र की PSU को ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट देने से इनकार कर दिया था.

पुणे में संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने राफेल सौदे का यह कहते हुए बचाव किया कि भारतीय वायु सेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद जरूरी थी.

उन्होंने कहा, 'HAL की हालत देखें. हमारे दो पायलटों की जान चली गई. माफी चाहूंगा लेकिन HAL के कार्यक्रम साढ़े तीन साल पीछे चल रहे हैं..विमान के हिस्से रनवे पर गिर रहे हैं. क्या यह क्षमता है? वहीं दूसरी तरफ, हम कहते हैं कि HAL को काम (राफेल का) नहीं मिल रहा.'

सिंह का इशारा एक फरवरी को बेंगलुरु में मिराज 2000 प्रशिक्षक विमान हादसे में हुई दो पायलटों की मौत की तरफ था.

मोदी सरकार पर उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल सौदे में फायदा पहुंचाने के कांग्रेस के दावों पर पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, 'राफेल के मामले में फ्रांस ने ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट के लिए कंपनी चुनने का निर्णय लिया था. ऑफसेट का उद्देश्य उद्योग को यहां बढ़ावा देना था...अगर उनकी कंपनी HAL से संतुष्ट नहीं थी तो यह उनका फैसला था..यह भारत सरकार का फैसला नहीं है.'

सिंह ने कहा कि विपक्ष राफेल मुद्दे को बोफोर्स सौदे के बराबर रखने की कोशिश कर रहा है. उनका इशारा स्वीडन के हथियार निर्माता एबी बोफोर्स और भारत के बीच 1986 में हुए 1,437 करोड़ के सौदे की तरफ था जो भारतीय सेना को 155 एमएम की 400 होवित्जर तोपों की आपूर्ति के सिलसिले में हुआ था.

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi