विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव लाने के लिए रविवार को इराक के मोसुल रवाना हो गए हैं. वी के सिंह भारतीय नागरिकों के शवों को लेकर सोमवार को स्वदेश लौटेंगे.
वी के सिंह ने रवानगी से पहले कहा, 'मैं 38 भारतीय शवों को वापस लाने मोसुल जा रहा हूं.' उन्होंने बताया कि अभी भी एक भारतीय का केस पेंडिग होने की वजह से उनका शव हमें नहीं मिल पाएगा. जनरल वी के सिंह ने बताया कि हम शवों को लाकर परिवार वालों को सबूतों के साथ सौप देंगे ताकि उनको इसके बारे में कोई संदेह न रहे.
`I am going to Mosul to get mortal remains of 38 Indians, we won't get one man's remains as his case is pending. We will handover coffins to the family members with evidence so that they have no doubts about it. My deepest condolences to the families of the deceased: Gen VK Singh pic.twitter.com/JpqUzGMTO7
— ANI (@ANI) April 1, 2018
Minister of State for External Affairs VK Singh leaves for Iraq to bring back mortal remains of 38 Indians who were killed by ISIS in Mosul. pic.twitter.com/SuRIbIg1VB
— ANI (@ANI) April 1, 2018
भारत आने के बाद सबसे पहले यह विशेष विमान अमृतसर जाएगा जहां परिवारवालों को उनके अपनों का शव सौंपा जाएगा. यहां से शेष शवों को लेकर यह विमान कोलकाता और पटना के लिए रवाना होगा.
वी के सिंह ने कहा, 'मैं इराक के लिए रवाना हो रहा हूं. शवों को पहले अमृतसर लाया जाएगा फिर कोलकाता और पटना पहुंचाया जाएगा.' उन्होंने बताया कि परिवारवालों को इसकी सूचना दे दी गई है.
I am leaving for Iraq, will be getting back mortal remains of the 39 Indians. Will return to Amritsar, then Kolkata and then Patna. Families have been informed: VK Singh, MoS, MEA pic.twitter.com/xW1kGP1wuY
— ANI (@ANI) April 1, 2018
क्या है यह पूरा मामला
पिछले दिनों संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 4 साल पहले इराक में अगवा किए गए 40 भारतीय लोगों में से 39 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी. उनमें से एक खुद बांगलादेशी बताकर बच निकलने में कामयाब रहा था.
4 साल बाद इस तरह अचानक मौत की पुष्टि होने से इन लोगों के परिवारवालों का गुस्सा फूट पड़ा था. उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पूछा कि 4 साल तक उनको झूठी तसल्ली क्यों दी गई. उन्होंने मारे गए लोगों के डीएनए रिपोर्ट देखने की भी मांग उठाई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.