सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की है. यह मुलाकात पुंछ में हुई है. औरंगजेब के परिजनों से मिलने के बाद सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों का दौरा किया और सेना के जवानों से बातचीत की.
#JammuAndKashmir: Chief of Army Staff General Bipin Rawat met family of Sepoy Aurangzeb in Poonch. Aurangzeb was abducted from Pulwama by terrorists and later his bullet-ridden body was recovered on June 14. pic.twitter.com/od7TiVAnIa
— ANI (@ANI) June 18, 2018
बता दें कि आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब का पुलवामा में अपहरण कर लिया था. आतंकियों ने घाटी में चल रहे सैन्य ऑपरेशंस की जानकारी निकालने के बाद औरंगजेब को गोली मार दी थी. इस घटना के बाद औरंगजेब के परिवार ने पीएम मोदी और भारतीय सेना से घाटी में आतंकवाद का सफाया करने की अपील की थी.
औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा था, 'पीएम मोदी और सेना को उनके बेटे की मौत का बदला लेना होगा, मैं पीएम मोदी को 72 घंटे का समय देता हूं, मुझे मेरे बेटे की मौत का बदला चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो वह खुद बदला लेने के लिए तैयार हैं. कश्मीर हमारा है और हम कश्मीर को जलने नहीं देंगे.'
बता दें कि मोहम्मद हनीफ जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में सिपाही थे और अब औरंगजेब का 15 साल का छोटा भाई आसिम भी भारतीय सेना में शामिल होना चाहता है. आसिम ने कहा, 'मैं भी अपने पिता और भाई की तरह सेना में जाऊंगा.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.