विश्व प्रसिद्ध गया के महाबोधि मंदिर के गेट पर बीती रात बम मिलने से हड़कंप मच गया. धर्मगुरु दलाई लामा फिलहाल पास के किसी बौद्ध आश्रम में ठहरे हैं. सुरक्षा बलों ने मंदिर को चारों ओर से घेर कर चौकसी बढ़ा दी है. बम मंदिर के इमरजेंसी गेट के बाहर पाया गया.
सीनियर एसपी गरिमा मलीक फौरन वहां पहुंचकर मौके का जायजा लिया. मलिक ने बताया, बम स्क्वाड ने मोर्चा संभाल लिया है.
Bihar: Visuals from Gaya's Mahabodhi Temple, suspicious object was found at one of the emergency gates of the temple, last night. The Dalai Lama is staying at the nearby Buddhist Monastery. pic.twitter.com/dedhw89Kw5
— ANI (@ANI) January 20, 2018
यह घटना तब हुई है जब तिब्बती धर्मगुरु बोधगया के दौरे पर हैं. दलाई लामा पहली जनवरी को ही यहां पहुंच गए थे, जिनके पूरे महीने यहीं रुकने की योजना है. साल 2013 में यहां कई धमाके एक साथ हुए थे जिसमें 5 लोग घायल हुए थे.
फल्गु नदी में निष्क्रिय किया बम
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गेट पर दो बम मिले जिसे निष्क्रिय करने के लिए फल्गु नदी में डाल दिया गया. बोधगया में आजकल विशेष पूजा की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें कई गणमान्य शामिल होंगे. दलाई लामा भी इसी सिलसिले में बोधगया में ठहरे हैं.
पिछले चार साल में यह दूसरी घटना
गया एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया, बम मिलने के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बम कितना खतरनाक था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच चल रही है. एसएसपी ने कहा, हमारा पहला मकसद बम को निष्क्रिय करना है. स्थानीय पुलिस और मंदिर प्रबंधन मिलकर काम कर रहे हैं. हम यह भी चाहते हैं कि यहां आने वाले श्रद्दालुओं में किसी प्रकार का खौफ न हो.
Bihar: Bomb-squad conducts routine inspection at Mahabodhi temple complex at Bodh Gaya after two bombs were found there yesterday. pic.twitter.com/22dbUi4EC6
— ANI (@ANI) January 20, 2018
मंदिर प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा, कुछ टूरिस्टों ने खबर दी कि इमरजेंसी गेट के पास संदिग्ध सामान पड़ा है. सूचना मिलते ही डॉग स्क्वाड को बुलाया गया और गहन छानबीन शुरू की गई. दलाई लामा चूंकि यही रुके हैं और कई वीआईपी के आने की संभावना है, इसलिए चौकसी दुरूस्त कर दी गई है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक के यहां आने से अस्तव्यस्तता थी. गवर्नर के चले जाने के बाद श्रद्दालुओं का आना और बढ़ गया, जबकि मंदिर के अंदर प्रबंधन सही न होने के कारण अव्यवस्था का माहौल बन गया.
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है