एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर देशभर में स्वच्छ भारत कैंपेन चला रहें हैं तो वहीं देश की राजधानी में ही कई जगहों पर कचरे के ढ़ेर लगे हुए हैं. क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडेल पर शेयर कर लोगों का ध्यान इस ओर खींचा है.
गंभीर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में सर गंगाराम अस्पताल के पास लगे कूड़े के ढेर को दिखाया है. वीडियो में दिखाया गया है कि आखिर किस तरह राजधानी दिल्ली में ही स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की पोल खुल रही है. वीडियो शेयर करते हुए गंभीर ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर व्यंग भी किया.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'गुमशुदा की तलाश...स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत!!! सर गंगाराम अस्पताल, राजेंद्र नगर, दिल्ली से करीब 200 मीटर दूर मजाक उड़ाता यह कूड़े का ढेर स्वच्छ भारत का गला घोटे हुए.'
गुमशुदा की तलाश...स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत!!! Sir Ganga Ram Hospital, Rajinder Nagar, Delhi से क़रीब २०० meter दूर मज़ाक़ उड़ाता यह कूड़े का ढेर स्वच्छ भारत का गला घोटे हुए। pic.twitter.com/oJ7ey215XJ
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 16, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था 'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन' का शुभारंभ
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 सितंबर को देश में स्वच्छता अभियान के दूसरे हिस्से की शुरूआत की है. इसी के साथ उन्होंने 'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन' का शुभारंभ भी किया था. उन्होंने बताया था कि यह आंदोलन 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक चलेगा.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई मंत्रियों ने देशभर में अलग-अलग जगाहों पर झाडू भी लगाई थी. लेकिन क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर स्वच्छता के तमाम अभियानों की पोल खोल दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.