जम्मू के कठुआ और उन्नाव में हुए रेप मामलों को लेकर देश के लोगों में काफी गुस्सा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी रेप की इन घटनाओं को लेकर गुस्सा फूटा है. गंभीर ने कठुआ मामले में पीड़िता का केस लड़ रही वकील दीपिका गुप्ता को लगातार मिल रही धमकियों को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि शर्म है खासतौर पर वकीलों समेत उन लोगों पर जो दीपिका सिंह रावत को रोकने की कोशिश कर रहे. वो हमारी पीड़ित बेटी का केस लड़ रही हैं. बेटी बचाओ से अब क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?
Shame on those, especially the lawyers, who are challenging and obstructing Deepika Singh Rajawat, the counsel of our victimised daughter from Kathua. बेटी बचाओ से अब क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं? #kathuaHorror pic.twitter.com/V9jdAFFMl0
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 12, 2018
गंभीर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पहले उन्नाव और फिर कठुआ में भारत की आत्मा का रेप हुआ और अब गंदे सिस्टम के गलियारे में इसकी हत्या हो रही है. कमऑन 'मिस्टर सिस्टम', अगर हिम्मत है तो ऐसे दोषियों को सजा देकर दिखाओ. मैं तुम्हे चैलेंज करता हूं.
Indian consciousness was raped in Unnao and then in Kathua. It’s now being murdered in corridors of our stinking systems. Come on ‘Mr System’, show us if you have the balls to punish the perpetrators, I challenge you. #KathuaMurderCase #UnnaoRapeCase
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 12, 2018
कठुआ रेप मामले में पीड़िता का केस लड़ रही वकील दीपिका गुप्ता का कहना है कि उन्हें ये केस लड़ने पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. बार एसोसिएशन के वकीलों ने उनके अटेंडेट से कहा है कि वे दीपिका को पानी भी न पीने दे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 10 जनवरी को जम्मू कश्मीर के लसाना गांव से बच्ची लापता हो गई थी. लापता होने के 7 दिन बाद बच्ची का शव जंगल से बरामद किया गया. सरकार ने ये मामला 23 जनवरी को क्राइम ब्रांच को सौप दिया था. जिसके बाद इस केस में एसपीओ को गिरफ्तार किया गया था. अब तक इस केस में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें 2 स्पेशल पुलिस ऑफिसर, एक हेड कॉन्सटेबल, एक सब इंस्पेक्टर, एक कठुआ निवासी और एक नाबालिग शामिल है.
चार्जशीट के मुताबिक बच्ची को जनवरी में एक हफ्ते तक कठुआ जिला स्थित एक गांव के एक मंदिर में बंधक बना कर रखा गया था और उसके साथ छह लोगों ने बलात्कार किया था. चार्जशीट में बताया गया कि बच्ची को नशीली दवाई देकर लगातार उसका रेप किया गया. एक आरोपी ने अपने चचेरे भाई को खास तौर मेरठ से फोन करके बुलाया, ताकि वो भी बच्ची का रेप कर सके. इतना ही बच्ची की हत्या करने से पहले एक बार फिर उसका रेप किया गया.
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं
ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व के अनुभवों से सबक सीखा है, 2013 में आसाराम के जेल जाने पर उसके ताकतवर समर्थकों की तोड़फोड़ और बीते साल अगस्त में राम रहीम के भक्तों की पुलिस से भिड़ंत.
एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है , ‘लोकसभा के 15 मौजूदा सदस्यों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज होने की बात की है'