live
S M L

गौतमबुद्ध नगर: बीते 48 घंटों में पुलिस ने पकड़े 113 वांटेड अपराधी, मिली बड़ी कामयाबी

पकड़े गए लोगों में ऐसे अपराधी भी शामिल हैं जिन्होंने यूपी के बाहर अपराध किए

Updated On: Jan 15, 2019 08:27 PM IST

FP Staff

0
गौतमबुद्ध नगर: बीते 48 घंटों में पुलिस ने पकड़े 113 वांटेड अपराधी, मिली बड़ी कामयाबी

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मिडडे के मुताबिक बीते 48 घंटे में 113 वांटेड अपराधियों को पकड़ा गया है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया, 'पकड़े गए अपराधी मर्डर, लूट और रेप समेत कई गंभीर अपराधों में शामिल थे. यह गिरफ्तारी ऑपरेशन वज्र के तहत हुई हैं.'

पुलिस ने बताया, पकड़े गए लोगों में 5 हत्या के आरोपी, 14 लूट के आरोपी, 13 गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत आने वाले, 2 रेप के आरोपी, 8 हत्या का प्रयास करने वाले और 24 अन्य अपराधों के आरोपियों को पकड़ा गया. बाकी 46 अपराधी ऐसे पकड़े गए जिन्हें कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था.

पकड़े गए लोगों में ऐसे अपराधी भी शामिल हैं जिन्होंने यूपी के बाहर अपराध किए. एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए ऐसे ऑपरेशन आगे भी चलाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: केरल: कम्युनिस्ट भारत के इतिहास, संस्कृति का सम्मान नहीं करते- पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: बीजेपी को हराने और मोदी को हटाने के लिए यूपी में ‘वोट कटवा’ पार्टी बन गई कांग्रेस?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi