हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस मामले को बढ़ता देख अब कर्नाटक सरकार ने गौरी की हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का फैसला किया है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पत्रकार हत्या मामले पर कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है. गृह मंत्रालय ने 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
गौरी कन्नड़ टैबलॉयड 'गौरी लंकेश पत्रिका' की संपादक थीं. वहीं गौरी के भाई इंद्रजीत लंकेशन ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं कैसे रिएक्ट करूं. हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए. मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.
Instructed case must be taken seriously & be investigated by special team. Constituted SIT headed by senior officer: K'taka CM #GauriLankesh pic.twitter.com/of5lVBKg4e
— ANI (@ANI) September 6, 2017
इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि थोड़े दिन पहले गौरी लंकेश मुझसे मिली थीं. लेकिन उन्होंने किसी तरह के खतरे की कोई बात नहीं कही. मैं अभी नहीं कह सकता कि ये साजिश के तहत किया गया है या नहीं. दो लोगों ने गौरी लंकेश के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट किया था हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
She met me recently but never spoke about any threats: Karnataka CM Siddaramaiah on #GauriLankesh pic.twitter.com/IGikNhBsa8
— ANI (@ANI) September 6, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की और कहा कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता. राहुल के अलावा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महिला पत्रकार की हत्या पर शोक व्यक्त किया. राहुल ने ट्वीट किया, 'सच को कभी दबाया नहीं जा सकता. गौरी लंकेश हमारे दिलों में बसती हैं. मेरी संवेदनांए और प्यार उनके परिवार के साथ. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.'
Anybody who speaks against ideology of BJP-RSS is pressured, beaten, attacked and even killed: Rahul Gandhi #GauriLankesh pic.twitter.com/V2h7vnXClk
— ANI (@ANI) September 6, 2017
मुंबई प्रेस क्लब और बंबई पत्रकार संघ के नेतृत्व में विभिन्न मीडिया संगठनों ने वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की आज निंदा की और इस मामले की त्वरित जांच की मांग की. मुंबई प्रेस क्लब के सचिव धर्मेंद्र जोरे ने बताया कि यहां प्रेस क्लब में आज शाम कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
उन्होंने कहा, 'पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा और विरोध करने के लिए पत्रकार आज शाम सात बजे मुंबई प्रेस क्लब से कैंडल मार्च निकालेंगे.' मुंबई प्रेस क्लब के अलावा टीवी पत्रकार संघ, फोटोग्राफर संघ और नेटवर्क ऑफ विमेन इन मीडिया इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 55 वर्षीय गौरी कार से अपने घर लौटी थी. जब वह दरवाजा खोल रही थीं तभी मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की. गौरी का मौके पर ही निधन हो गया.
(एजेंसियों से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.