live
S M L

कुछ हफ्तों में गिरफ्तार होंगे गौरी लंकेश के हत्यारे- कर्नाटक गृहमंत्री

कर्नाटक सरकार का कहना है कि उनके पास इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं

Updated On: Nov 12, 2017 11:46 AM IST

Arun Tiwari Arun Tiwari
सीनियर वेब प्रॉड्यूसर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
कुछ हफ्तों में गिरफ्तार होंगे गौरी लंकेश के हत्यारे- कर्नाटक गृहमंत्री

कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने गौरी लंकेश हत्याकांड में एक अहम बयान दिया है. रेड्डी ने कहा कि गौरी लंकेश के हत्यारे अगले कुछ ही हफ्तों में पकड़ लिए जाएंगे. हालांकि उन्होंने साफ किया कि कुछ हफ्तों से उनका मतलब एक या दो हफ्ते नहीं है.

बैंगलुरू में दो महीने पहले 5 सितंबर को कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद लंबा सियासी विवाद भी हुआ था. इस मामले में रेड्डी ने आगे कहा कि एसआईटी के पास हमलावरों के खिलाफ सबूत हैं. मगर उनका खुलासा समय आने पर किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi