बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. लोग उनकी हत्या की निंदा कर रहे हैं.
गौरी लंकेश हिंदुत्व राजनीति और कट्टर दक्षिणपंथ के खिलाफ काफी मुखर थीं. उनकी हत्या के बाद ट्विटर पर लोगों ने शोक जताया है. इनमें कई नेता भी शामिल हैं.
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए लिखा है कि वो पत्रकारों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करते हैं. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार की हत्या की निंदा की और कहा कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता.
केंद्रीय खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘बेंगलुरू से गौरी लोकेश की जघन्य हत्या की खबर है. मैं पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की निंदा करता हूं.’
Terrible news from Bengaluru about the heinous murder of Gauri Lankesh. I condemn all acts of violence against journalists.
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 5, 2017
राहुल ने ट्वीट किया, ‘सच को कभी दबाया नहीं जा सकता. गौरी लंकेश हमारे दिलों में बसती हैं. मेरी संवेदनांए और प्यार उनके परिवार के साथ. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.’
The truth will never be silenced. Gauri Lankesh lives on in our hearts. My condolences &love to her family. The culprits have to be punished
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 5, 2017
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महिला पत्रकार की हत्या पर शोक जताया है.
Saddened at the killing of journalist Gauri Lankesh in Bengaluru. Most unfortunate. Very alarming. We want justice
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 5, 2017
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘गौरी एक तर्कशील पत्रकार थीं जिन्हें गोलियों से शांत करा दिया गया. उनकी हत्या उन लोगों को चुप कराने का प्रयास है जो विपरीत विचार रखते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है.’
Gauri a rationalist silenced by gunshots . Her murder is an attempt to stifle reason , to silence those holding contrarian views . Tragic.
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 5, 2017
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘उनकी हत्या की खबर ‘स्तब्ध’ कर देने वाली है.’
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथाला और केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने भी वरिष्ठ पत्रकार की हत्या पर शोक व्यक्त किया. वहीं दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और विमन्स प्रेस क्लब (आई डब्ल्यू पी सी) ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है.
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा है कि ये सामान्य हत्या नहीं है. वो कट्टर दक्षिणपंथ की विरोधी थीं.
It is shocking... Gauri Lankesh murder is not a routine murder. She was a fierce critic of extreme right wing.
— ashutosh (@ashutosh83B) September 5, 2017
इन सबके इतर ट्विटर पर राइट और लेफ्ट की लड़ाई भी चल रही है. लोगों ने गौरी लंकेश के विचारों और उनके रुख पर भी सवाल उठाया है. कुछ लोग उनके समर्थक में हैं, तो कुछ उनके विरोध में. राज्य की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठ रहे हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया ने गौरी लंकेश की मृत्यु पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है.
Absolutely shocked to learn about the murder of renowned journalist Gauri Lankesh. I have no words to condemn this heinous crime.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) September 5, 2017
उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है.
In fact, this is an assassination on democracy. In her passing, Karnataka has lost a strong progressive voice, and I have lost a friend.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) September 5, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.