live
S M L

गौरी लंकेश हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग

गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि वो एक एक्टिविस्ट थी, वो अपना काम कर रही थी, उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि गौरी को किसी भी तरह से जान का खतरा था.

Updated On: Sep 06, 2017 12:26 PM IST

FP Staff

0
गौरी लंकेश हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में उनके परिवार ने सीबीआई जांच की मांग रखी है. गौरी लंकेश के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस मामले की सीबाआई जांच की जानी चाहिए.

गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि वो एक एक्टिविस्ट थी, वो अपना काम कर रही थी, उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि गौरी को किसी भी तरह से जान का खतरा था.

इंद्रजीत लंकेश ने कहा है कि कलबुर्गी हत्या मामले में उन्होंने राज्य सरकार का रवैया देखा है. उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं किया. इसलिए गौरी लंकेश की हत्या की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए.

इंद्रजीत लंकेश ने बताया है कि गौरी को सीने पर गोली मारी गई है. सीसीटीवी फुटेज में बहुत कुछ कैद हुआ है. उन्होंने मांग की है कि गौरी की मां और उनकी मौजूदगी में सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाए.

उधर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने इस मामले में आपात बैठक बुलाई है. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi