केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अपने ताजा अध्ययन में कहा है कि जिन 39 स्थानों से होकर गंगा नदी गुजरती है, उनमें से एक स्थान पर इस साल मॉनसून के बाद गंगा का पानी साफ था. 'गंगा नदी जैविक जल गुणवत्ता आकलन (2017-18)' की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा बहाव वाले 41 स्थानों में से करीब 37 पर इस वर्ष मॉनसून से पहले जल प्रदूषण मध्यम से गंभीर श्रेणी में रहा.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए सीपीसीबी ने हाल ही में यह रिपोर्ट जारी किया है. मॉनसून से पहले 41 में से केवल चार स्थानों पर पानी की गुणवत्ता साफ या मामूली प्रदूषित थी और मॉनसून के बाद 39 में से केवल एक स्थान पर. इसमें कहा या है कि मॉनसून के बाद केवल 'हरिद्वार' में ही गंगा का पानी 'साफ' था. गुणात्मक विश्लेषण के लिए मॉनसून से पहले और मॉनसून के बाद पानी के नमूने लिए गए. इन्हें पांच श्रेणियों में रखा गया, साफ (ए), मामूली प्रदूषित (बी), मध्य प्रदूषित (सी), बेहद प्रदूषित (डी) और गंभीर प्रदूषित (ई).
रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 मॉनसून पूर्व अवधि में 34 स्थान मध्यम रूप से प्रदूषित थे, जबकि तीन गंभीर रूप से प्रदूषित थे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश की दो बड़ी सहायक नदियां, पांडु नदी और वरुणा नदी गंगा में प्रदूषण बढ़ा रही हैं. अध्ययन में कहा, 'गंगा नदी की मुख्यधारा पर कोई भी स्थान गंभीर रूप से प्रदूषित नहीं था. लेकिन अधिकतर मध्यम रूप से प्रदूषित पाए गए.' रिपोर्ट में कहा गया कि गंगा बहाव वाले 41 स्थानों में से करीब 37 पर इस वर्ष मॉनसून से पहले जल प्रदूषण मध्यम से गंभीर श्रेणी में रहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.