live
S M L

गणेश चतुर्थी 2017: देश भर में गणेशोत्सव की धूम, देखें तस्वीरें

गणेश चतुर्थी का त्योहार देश भर में दस्तक दे दी है. देश की हर गली, मोहल्ला इस जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं

Updated On: Aug 26, 2017 12:03 PM IST

FP Staff

0
गणेश चतुर्थी 2017: देश भर में गणेशोत्सव की धूम, देखें तस्वीरें

जिस त्योहार का इंतजार लोगों को साल भर रहता है, आखिरकार वो त्योहार आ गया. देशभर में गणेश चतुर्थी 25 अगस्त से आरंभ हो चुकी है. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेशोत्सव का स्वागत भक्तों ने दिल खोलकर किया.

ganesh chaturthi

गणेशोत्सव देश भर में बड़े उत्साह से मनाया जाता है, लेकिन बात करें महाराष्ट्र की तो यहां की बात ही निराली है. दस दिनों तक गणेशोत्सव का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से यहां मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस साल गणेशोत्सव 11 दिनों तक चलेगा.

Devotees carry an idol of elephant-headed Hindu God Ganesha home for worship during Ganesh Chaturthi festival celebrations in Hyderabad, India, Friday, Aug. 25, 2017. The idols will be immersed in water bodies after worship at the end of the festival. (AP Photo/Mahesh Kumar A.)

हर गली, मोहल्ले में लोग जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं.

Indian Hindu devotees transport an idol of elephant-headed Hindu God Ganesha on a vehicle on Ganesh Chaturthi festival in Ahmadabad, India, Friday, Aug. 25, 2017. Ganesh Chaturthi is celebrated as the birthday of Lord Ganesha and the festival ends with immersion of the idols in water bodies. (AP Photo/Ajit Solanki)

मुंबई में जहां दिन मं विघ्नहर्ता की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ हुई. वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. इसमें बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई.

ganesh chaturthi

मुंबई के सबसे प्रसिद्ध गणेश मंदिर लालबाग की बात ही अलग है. लालबाग के राजा को ‘नवसाचा गणपति’ भी कहा जाता है. यह सबसे प्रसिद्ध गणेश मंडल है. इसकी शुरुआत 1934 में हुई थी.

ganesh chathurthi

इस बार इस मंडल में 4000 से अधिक महिला-पुरुष कार्यकर्ता सेवाएं देंगे. लालबाग के राजा में लोगों को काफी श्रद्धा है इसलिए इसके दर्शन के लिए काफी भीड़ जुटती है. इस साल हर मिनट करीब 1000 से 1200 लोगों के दर्शन का अनुमान है. दर्शन करने वालों की लाइन 5-6 किमी तक लंबी हो जाती है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi