महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें पांच नक्सलियों के नाम और उन पर लाखों रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. इन पांचों नक्सलियों पर 16 लाख से लेकर 60 लाख रुपए तक का ईनाम है.
पोस्टर में लिखा गया है कि ये पांच नक्सली कई अपराधों में शामिल रहे हैं. ये सभी प्रतिबंधित ऑर्गनाइजेशन- CPI (Maoist) के सदस्य हैं. ये राज्य विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. साथ ही इन लोगों ने हजारों मासूम आदिवासियों की हत्या भी की है. ऐसे में इन्हें पकड़ने में पुलिस विभाग की मदद करें. अगर आपकी सूचना की मदद से ये पकड़े जाते हैं या पुलिस फायरिंग में इनकी मौत होती है, तो आपको इनाम दिया जाएगा. आपका नाम और पहचान को गोपनीय रखा जाएगा.
आप इन नक्सलियों की जानकारी 07132-222348, 9421699808, 7218878172 पर फोन कर दे सकते हैं. साथ ही आप गढ़चिरौली के एसपी ऑफिस जाकर भी जानकारी दे सकते हैं.
ये हैं वो पांच नक्सली
- मालोजूला वेणुगोपाल उर्फ- भूपति/सोनू/विवेक/लक्ष्मीनारायण/लच्छना अभय (60 लाख रुपए का इनाम)
- दीपक उर्फ- मिलिंग/प्रवीन/अरुण/सुधीर/सह्यादारी तेलतुमबड़े (50 लाख रुपए का इनाम)
- नारमादक्का उर्फ अल्लूरी ऊषारानी किरनकुमार (25 लाख रुपए का इनाम)
- जोगन्ना उर्फ- घीसू/चिमाला नरसैया (20 लाख रुपए का इनाम)
- पहाड़सिंह उर्फ- अशोक/टीपू सुल्तान/कुमारसाईं कतलामी/बाबूराव तोफा (16 लाख रुपए का इनाम)
इससे पहले गढ़चिरौली के जिला कलेक्टर शेखर सिंह ने पिछले महीने हुई उन दो मुठभेड़ों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं जिनमें 40 नक्सली मारे गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों मुठभेड़ 22 और 23 अप्रैल को हुई थीं जिनमें क्रमश: 34 और 6 नक्सली मारे गए थे. सिंह ने बताया कि आपराधिक दंड संहिता की धारा 176 के प्रावधान के अनुसार जांच के आदेश दिए गए हैं.
एक अन्य अधिकारी ने बताया 'मुठभेड़ एटापल्ली और अहेरी तहसीलों में हुई थीं. दोनों तहसीलों के उप संभागीय मजिस्ट्रेट जांच करेंगे और अपनी अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेंगे. मुठभेड़ के बाद यह नियमित प्रक्रिया है.' जांच इन आरोपों की पृष्ठभूमि में की जाएगी कि सुरक्षा बलों ने खाने में जहरीली चीज मिला कर 'बेकसूर ग्रामीणों' को मार डाला. नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं ने मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए कहा है कि दोनों ही मुठभेड़ों में एक भी जवान घायल नहीं हुआ.
सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने मुठभेड़ों की न्यायिक जांच की मांग की है. प्रख्यात तेलुगू लेखक और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता वरवरा राव ने मुठभेड़ों की सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराने की मांग की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.