केंद्र सरकार ने भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018 को हरी झंडी दे दी है. इस बिल के तहत देश का पैसा लेकर विदेश भागने वाले लोगों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार होगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि इस कानून के तहत भारत से बाहर की संपत्तियों को संबंधित देश के सहयोग से जब्त किया जाएगा.
कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में अरुण जेटली ने बताया कि भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल को मंजूरी देशहित में बहुत जरूरी था. इससे बड़े आर्थिक अपराधियों पर शिकंजा कसने में आसानी होगी. इसके अलावा नेशनल फाइनेंसियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) का गठन किया गया है. लिस्टेड और बड़ी कंपनियों पर यह लागू होगा.ऑडिटर्स और सीए पर इससे शिकंजा कसेगा.
Fugitive Economic Offenders Bill 2018 has been brought to confiscation of assets of a fugitive, including Benami assets. There will also be the provision to confiscate those assets outside India but co-operation of that country will be needed: FM Arun Jaitely pic.twitter.com/eDl88ByTT9
— ANI (@ANI) March 1, 2018
वित्त मंत्री ने बताया 'एनएफआरए ऑडिटिंग पेशे के लिए एक स्वतंत्र नियामक के रूप में काम करेगी जो कि कंपनी अधिनियम 2013 में लाया गया महत्वपूर्ण परिवर्तनों में से एक था.'
NFRA will act as an independent regulator for the the auditing profession which was one of the key changes brought in by the Companies Act, 2013: Finance Minister Arun Jaitley pic.twitter.com/mKQQqYROn4
— ANI (@ANI) March 1, 2018
अरुण जेटली ने कहा कि अधिनियम की धारा 132 के तहत चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनकी फर्मों की जांच के लिए NFRA का अधिकार क्षेत्र सूचीबद्ध कंपनियां और बड़ी संख्या में सूचीबद्ध कंपनियां शामिल करना है, जिनके लिए थ्रेसहोल्ड नियमों में प्रदान किया जाएगा.
Jurisdiction of NFRA for investigation of Chartered Accountants & their firms under Section 132 of the Act would extend to listed companies & large unlisted public companies, the thresholds for which shall be provided in the Rules: FM Arun Jaitley pic.twitter.com/5zWdk1wQp5
— ANI (@ANI) March 1, 2018
इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले छोटे मोदी को भगा दिया, अब बिल ला रहे हो?
पहले छोटे मोदी को भगा दिया, अब बिल ला रहे हो? https://t.co/qo1d1bPMOZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 1, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.