live
S M L

मेहुल चोकसी ने वीडियो जारी कर कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया, ED ने फंसाया

ईडी के आरोपों पर मेहुल चोकसी ने वीडियो जारी करके कहा कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है

Updated On: Sep 11, 2018 02:42 PM IST

FP Staff

0
मेहुल चोकसी ने वीडियो जारी कर कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया, ED ने फंसाया

पंजाब नेशनल बैंक को 13,000 करोड़ रुपए का चूना लगाकर गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चोकसी फरार हैं. मेहुल चोकसी ने एंटीगा की नागरिकता ले ली है, जिसके बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया और जटिल हो गई है. केंद्र सरकार उनके प्रत्यर्पण की तमाम कोशिशें कर रही है.

इस बीच पहली बार चोकसी ने एक वीडियो जारी करके अपनी सफाई दी है. इस मामले में चोकसी का ये पहला बयान है. इस वीडियो में चोकसी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है और प्रत्यर्पण निदेशालय यानी ईडी पर फंसाने के आरोप लगाए हैं.

वीडियो में अपना बचाव करते हुए चोकसी ने कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप फर्जी हैं. उनका कहना है कि ईडी ने गलत तरीके से उन्हें फंसाया है. चोकसी ने वीडियो में कहा है, 'ईडी ने अवैध तरीके से मेरी प्रॉपर्टी जब्त कर ली है.'

कहां हैं मेहुल चोकसी?

चोकसी को नवंबर 2017 में एंटीगा की नागरिकता मिली थी. उसके बाद पीएनबी स्कैम सामने आने के बाद वो देश से भाग गए थे. जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में चोकसी ने भारत छोड़ दिया था. इसके तुरंत बाद 15 जनवरी को उन्होंने एंटीगा के नागरिक के तौर पर शपथ ली.

सीबीआई ने मेहुल चोकसी से संबंधित एक पत्र एंटीगा सरकार को भेजा है. विदेश मंत्रालय के जरिए भेजे गए इस पत्र को एंटीगा सरकार के लिए बतौर जवाब भेजा गया है. एंटीगा सरकार ने मेहुल चोकसी पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी न किए जाने को लेकर सवाल उठाए थे.

इस पत्र में सीबीआई ने कहा है, 'मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस की जरूरत नहीं है बल्कि आरोपी की वर्तमान स्थिति को जानने की जरूरत है.

पत्र में सीबीआई ने यह भी कहा है कि मेहुल चोकसी की नागरिकता और स्थिति की जानकारी होने के बाद एंटीगा सरकार को उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi