live
S M L

लगातार छठे दिन गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज का रेट

बता दें 16 दिनों तक लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 6 दिनों से दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है

Updated On: Jun 04, 2018 10:53 AM IST

FP Staff

0
लगातार छठे दिन गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज का रेट

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को देश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे और डीजल में 14 पैसे की गिरावट आई है. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब घटकर 77.96 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है, वहीं डीजल 68.97 रुपए बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.77 रुपए और डीजल 73.43 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

बता दें 16 दिनों तक लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 6 दिनों से दामों में गिरावट आ रही है. इससे पहले रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के रेट में शनिवार के मुकाबले 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. जिसके बाद तीनों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः 78.11 रुपए, 80.75 रुपए और 85.92 रुपए प्रति लीटर थीं. हालांकि रविवार को डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया.

क्यों हो रही है दामों में कटौती

सउदी अरब और रूस ने कच्चे तेल की आपूर्ति के नियमों में ढील दी है. इसका सीधा फायदा कच्चे तेल के दाम घटने के तौर पर मिला है. कच्चे तेल में आई इस कमी का फायदा धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल की घटी कीमतों के तौर पर भी देखने को मिल रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi